Korba accident : कोरबा में दर्दनाक सड़क हादसा, पेड़ से टकराई कार, दो शिक्षकों की मौत, दो गंभीर घायल

Korba accident : कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां रविवार देर रात एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में सेंट जेवियर स्कूल, कोरबा के दो शिक्षकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दुर्घटना दीपका-कुचेना मार्ग पर शक्तिनगर के पास रात करीब 12 बजे के आसपास हुई।

 

ये भी पढ़ें –Raipur Local News : रायपुर में 10 अप्रैल को मांस – मटन विक्रय पूर्ण रूप से रहेगा प्रतिबंधित

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चारों कर्मचारी एक शादी समारोह से लौट रहे थे। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। कार की आगे की सीट पर बैठे खरमोरा निवासी 31 वर्षीय हिमांशु सिंह और एमपी नगर निवासी 30 वर्षीय शुभम दीप की मौके पर ही मौत हो गई। पीछे की सीट पर बैठे चंद्रभान और सत्यदेव गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल कोरबा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना की खबर मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों का पंचनामा किया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंपा जाएगा।

इस हादसे ने न सिर्फ स्कूल स्टाफ बल्कि पूरे कोरबा जिले को गहरे सदमे में डाल दिया है। बताया जा रहा है कि हादसे का मुख्य कारण वाहन की तेज रफ्तार थी, जिससे चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्राइम विडियो – भाभी का अवैध संबंध, देवर ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट, देखें चौंकाने वाले खुलासे का विडियो

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *