नगर पालिका अहिवारा में सफाई व्यवस्था को लेकर विवाद, छत्तीसगढ़ क्रांति सेना ने लगाए सीएमओ पर गंभीर आरोप

अहिवारा। गोवर्धन प्रसाद ताम्रकार : नगर पालिका परिषद अहिवारा में सफाई व्यवस्था को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी (सीएमओ) अंकुर पांडे पर लापरवाही और पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने के आरोप लगाए गए हैं।

मामला 31 अगस्त 2025 को आयोजित छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना एवं जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के संयुक्त कार्यक्रम से जुड़ा है। आयोजकों का कहना है कि तीन दिन पहले ही नगर पालिका में कार्यक्रम स्थल और मार्ग की साफ-सफाई के लिए आवेदन दिया गया था। कार्यकर्ताओं ने आवेदन की प्रति के साथ सीएमओ से मुलाकात कर आवश्यक इंतजाम की मांग भी की थी, लेकिन निर्धारित तिथि तक सफाई की व्यवस्था नहीं की गई।

आयोजकों ने आरोप लगाया कि सीएमओ से मुलाकात के दौरान उन्होंने आश्वासन देने के बजाय टालमटोल रवैया अपनाया। उनका कहना है कि यदि यह कार्यक्रम भाजपा से जुड़ा होता तो रोड की सफाई और अन्य व्यवस्थाएं समय पर पूरी कर दी जातीं, लेकिन विपक्षी दल के कार्यक्रम को जानबूझकर नजरअंदाज किया गया।

स्थानीय नागरिकों ने भी नगर पालिका प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि अधिकारियों और कर्मचारियों का रवैया पक्षपातपूर्ण प्रतीत होता है। सफाई व्यवस्था को लेकर आए दिन शिकायतें मिल रही हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे।

नागरिकों और कार्यकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि सीएमओ अंकुर पांडे हफ्ते में केवल दो दिन ही कार्यालय आते हैं और उस दिन भी दोपहर 2 बजे हस्ताक्षर कर चले जाते हैं। इससे नगर के प्रशासनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

इस घटना ने नगर में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है। विपक्षी दल इसे बड़ा मुद्दा बनाकर नगर पालिका प्रशासन पर दबाव बनाने की तैयारी में जुटे हैं। नागरिकों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि सीएमओ की लापरवाही और अनुपस्थित रहने की आदत की उच्चस्तरीय जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाए।

इस संबंध में छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के संयोजक गोवर्धन प्रसाद ताम्रकार ने बताया कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा।

Advertisement

Related Articles