नंदनी नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: TVS एक्सल में शराब बेचता युवक गिरफ्तार, 39 पव्वा जब्त

थाना प्रभारी पारस ठाकुर के नेतृत्व में टीम को मिली सफलता, आरोपी को भेजा गया जेल।

दुर्ग। गोवर्धन प्रसाद ताम्रकार: नंदनी नगर थाना पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 39 पव्वा देशी मसाला शराब और परिवहन में इस्तेमाल हो रहे TVS एक्सल वाहन को जब्त कर लिया है।

थाना प्रभारी पारस ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए लगातार गश्त की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस टीम ने कंदई निवासी खिलेश्वर साईं तोड़े (21 वर्ष) पिता वेद प्रकाश तोड़े को पकड़ा। आरोपी अपनी TVS एक्सल गाड़ी में अवैध रूप से 39 पव्वा देशी मसाला शराब लेकर जा रहा था।

पुलिस ने मौके पर ही वाहन और अवैध शराब को जब्त कर लिया। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 206/25 के तहत आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के अंतर्गत मामला दर्ज कर विधिवत कार्रवाई की गई।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी खिलेश्वर को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से माननीय न्यायालय ने उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी पारस ठाकुर की सक्रियता और टीम की तत्परता सराहनीय रही।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles