LIVE UPDATE

Looteri Dulhan : लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, 25 से ज्यादा लोगों से लाखों की ठगी

Looteri Dulhan : भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक चौंकाने वाली घटना ने सभी को हैरान कर दिया है। नकली शादियों के जरिए भोले-भाले लोगों को ठगने वाली ‘लुटेरी दुल्हन’ अनुराधा पासवान को राजस्थान पुलिस ने एक सुनियोजित कार्रवाई के तहत गिरफ्तार कर लिया है। 23 वर्षीय अनुराधा अब तक करीब 25 लोगों को अपना शिकार बना चुकी है और लाखों रुपए की नकदी, जेवरात व मोबाइल लेकर फरार हो चुकी थी।

कोर्ट मैरिज का झांसा, तीन दिन में माल समेटकर फरार

घटना की शुरुआत 3 मई 2025 को हुई जब राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के मानटाउन थाना क्षेत्र निवासी विष्णु शर्मा ने शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में बताया गया कि खंडवा निवासी दो एजेंट — सुनीता और पप्पू मीना — ने उसे भोपाल की एक लड़की से शादी कराने का वादा किया। उन्होंने अनुराधा पासवान का फोटो दिखाया और कोर्ट में नकली एग्रीमेंट करवाकर 2 लाख रुपए ऐंठ लिए। शादी के मात्र तीन दिन बाद ही अनुराधा घर से नगदी, सोने-चांदी के जेवर और मोबाइल लेकर चंपत हो गई।

भोपाल में चल रहा था पूरा गिरोह

राजस्थान पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम बनाई और भोपाल में जाल बिछाया। टीम ने एक पुलिस सिपाही को “अविवाहित ग्राहक” बनाकर एजेंटों से संपर्क कराया। जब एजेंटों ने लड़की की तस्वीर दिखाई, तो पुलिस ने पहचान लिया कि यही फरार अनुराधा पासवान है। फिर पुलिस ने भोपाल के कालापीपल क्षेत्र के पन्ना खेड़ी गांव में दबिश देकर उसे धर दबोचा।

पूरे गिरोह का खुलासा: फोन पर होता था नकली शादी का सौदा

पुलिस जांच में सामने आया कि यह महाठगी सिर्फ अनुराधा तक सीमित नहीं थी। पूरा गिरोह भोपाल से संचालित हो रहा था। इस गैंग में रोशनी, सुनीता, रघुवीर, गोलू, मजबूत सिंह यादव और अर्जन जैसे नाम भी सामने आए हैं, जो भोपाल के अलग-अलग इलाकों में सक्रिय थे। ये लोग मोबाइल फोन के जरिए 2 से 5 लाख रुपए लेकर “फर्जी दुल्हन” का सौदा तय करते थे। कोर्ट मैरिज कराई जाती थी ताकि सब कुछ वैध दिखे, और फिर कुछ ही दिनों में दुल्हन घर से सारा माल समेटकर गायब हो जाती थी।

पुलिस ने शुरू की पूछताछ, जल्द गिरफ़्तार होंगे अन्य आरोपी

फिलहाल अनुराधा पुलिस की गिरफ्त में है और पूछताछ जारी है। राजस्थान पुलिस ने बताया कि जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ठगे गए सभी पीड़ितों से संपर्क किया जा रहा है और लूटी गई संपत्ति की बरामदगी के प्रयास भी तेज कर दिए गए हैं।

यह गिरोह बना रहा था भोले-भाले युवकों को निशाना

इस घटना ने न सिर्फ भोपाल बल्कि कई राज्यों के युवाओं को सावधान कर दिया है। यह गिरोह खासकर उन अविवाहित युवकों को निशाना बनाता था जो जल्दी शादी करना चाहते थे। ऐसे युवकों को फंसाकर उनसे लाखों की ठगी की जाती थी।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। संपर्क: vicky@chhattisgarhprimetime.com

Related Articles