माहेश्वरी युवा मंडल ने उद्योगपति विजय झंवर को दी जन्मदिन की बधाई, समाज और व्यापार हित पर हुई चर्चा

रायपुर। माहेश्वरी युवा मंडल रायपुर के अध्यक्ष रोमिल राठी, निलेश मुंधड़ा, सचिव परेश भट्टड़ कोषाध्यक्ष सीए अमित राठी एवम मीडिया प्रभारी  अतुल टावरी ने यह बताया की छत्तीसगढ़ राज्य के प्रतिष्ठित उद्योगपति गोपाल स्पंज एवं जोरा मॉल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर विजय झंवर को 45वे को जन्मदिन के अवसर पर हार्दिक बधाई एवम शुभकामनाएँ दी।

ये भी पढ़ें –Monsoon Eye Care : मानसून में आँखों के प्रति सतर्क रहना ज़रूरी है : डॉ. अभिषेक मेहरा

इस अवसर पर माहेश्वरी युवा मंडल रायपुर के भविष्य को लेकर एक महत्वपूर्ण चर्चा हुई।

विजय झंवर के साथ माहेश्वरी युवा मंडल रायपुर द्वारा समाज हित पर गहन विचार-विमर्श किया।
विशेष रूप से, व्यापार में आनेवाली चुनौतियों और उनके समाधान पर चर्चा की गई। जिसमें व्यापार के लिए अनुकूल नीतियों की आवश्यकता और निवेश को आकर्षित करने के लिए व्यापारिक रणनीतियों को मजबूती देने की बात की गई।

विजय झंवर ने बैठक के दौरान युवा साथियों के विकास में सहयोग देने के लिए अपने प्रयासों को साझा किया और राज्य के व्यापार एवं समाज हित की प्रगति को बढ़ावा देने के लिए साथ मिलकर काम करने की बात की।  उन्होंने इस दिशा में सभी संबंधित पक्षों के साथ तालमेल और सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता जताई।

इस अवसर पर माहेश्वरी युवा मंडल रायपुर के अध्यक्ष रोमिल राठी, सचिव, परेश भट्टड़,  कोषाध्यक्ष सीए अमित राठी, पूर्व अध्यक्ष निलेश मूंधड़ा, उपाध्यक्ष वरुण नथानी एवं राज बागड़ी, सह सचिव निखिल डागा, बिज़नेस डेवलपमेंट डायरेक्टर  अशोक मूंदड़ा, एवं कार्यकारणी सदस्य निकुंज लखोटिया उपस्थित थे।

Advertisement

Related Articles