CG News : साँप के काटने से ज़ेब्रा की मृत्यु

CG News : घटना की पुनरावृत्ति रोकने किए जा रहे सुरक्षात्मक उपाय

 

CG News : रायपुर। नया रायपुर स्थित नंदनवन जंगल सफारी में आज एक वयस्क नर ज़ेब्रा की साँप के काटने से मृत्यु हो गई। यह ज़ेब्रा हाल ही में राधे कृष्णा टेम्पल एलिफेंट वेलफेयर ट्रस्ट, जामनगर (गुजरात) से लाया गया था।

संचालक जंगल सफारी श्री थेजस शेखर ने बताया कि ज़ेब्रा को तुरन्त चिकित्सकीय सहायता दी गई, लेकिन सांप का विष उसके पूरे शरीर में फैलने की वजह से उसकी मौत हो गई। संचालक श्री शेखर ने घटना की गंभीरता को देखते हुए सभी आवश्यक सुधारात्मक उपायों को अपनाने की बात कही है। सभी वन्यजीवों के निवास क्षेत्र में सर्प नियंत्रण और निगरानी प्रणाली को मजबूत किया जा रहा है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Advertisement

Related Articles