Motorola Edge 60 भारत में लॉन्च, 50MP OIS कैमरा और मिलिट्री-ग्रेड मजबूती के साथ कई बेहतरीन फीचर्स


Motorola Edge 60 : मोटोरोला ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपनी Edge सीरीज का विस्तार करते हुए नया Motorola Edge 60 लॉन्च कर दिया है। यह फोन दमदार स्पेसिफिकेशन्स जैसे 120Hz pOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर और 50MP के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। कंपनी ने इस फोन को IP68, IP69 और MIL-STD-810H जैसी मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी रेटिंग्स के साथ पेश किया है।
ये भी पढ़ें – 10 जून 2025 का अंक भविष्यफल : आज का दिन मूलांक 2 वालों के लिए होगा अत्यंत शुभ, जाने बाकी मूलांक का हाल
कीमत और उपलब्धता
Motorola Edge 60 को भारत में एक ही वेरिएंट 12GB रैम + 256GB स्टोरेज में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत ₹25,999 है। यह फोन दो आकर्षक रंगों – पैंटोन जिब्राल्टर सी (नायलॉन फिनिश) और पैंटोन शैमरॉक (लेदर फिनिश) में उपलब्ध होगा।
फोन की बिक्री 17 जून से फ्लिपकार्ट, motorola.in और प्रमुख ऑफलाइन स्टोर्स पर शुरू होगी। लॉन्च ऑफर के तहत, Axis Bank और IDFC Bank के क्रेडिट कार्ड यूजर्स को ₹1,000 का तत्काल डिस्काउंट भी मिलेगा।
मुख्य स्पेसिफिकेशन्स
Motorola Edge 60 में 6.67 इंच की 1.5K क्वाड-कर्व्ड pOLED स्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। यह फोन लेटेस्ट Android 15 पर चलता है और कंपनी ने 3 साल के OS अपडेट्स और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स का वादा किया है।
परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर और Moto AI फीचर्स दिए गए हैं। फोन में 12GB LPDDR4X रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा और बैटरी
फोटोग्राफी के लिए, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें OIS के साथ 50MP का Sony LYTIA 700C प्राइमरी सेंसर, मैक्रो विजन के साथ 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 10MP का टेलीफोटो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
डिवाइस में 5500mAh की बड़ी बैटरी है, जो 68W TurboPower फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और अच्छी बात यह है कि चार्जर बॉक्स में ही मिलेगा।