close
Home देश-दुनिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवनिर्मित नवीन विश्राम गृह का किया लोकार्पण

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवनिर्मित नवीन विश्राम गृह का किया लोकार्पण

71

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज बिलासपुर प्रवास के दौरान 6 करोड़ 59 लाख की लागत से निर्मित नवीन विश्राम गृह भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान छत्तीसगढ़ शासन गृह, लोक निर्माण एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया विशेष रूप से मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि नवीन विश्राम गृह भवन 2050 वर्गमीटर में बनाया गया है। इस भवन में 7 विश्राम कक्ष सहित कुल 25 कक्ष हैं एवं 150 व्यक्तियों की बैठने की क्षमता वाला एक सभाकक्ष बनाया गया है। इसके अतिरिक्त भवन में एक सामान्य डायनिंग हॉल, एक स्टोर, दो विद्युत पैनल रूम बनाया गया है। अतिमहत्वपूर्ण व्यक्तियों के लिये अलग से कक्ष बनाया गया है।

लोकार्पण कार्यक्रम में संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह ठाकुर, बिलासपुर विधायक श्री शैलेष पाण्डेय, महापौर श्री रामशरण यादव, कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर, पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल, नगर निगम कमिश्नर श्री प्रभाकर पाण्डेय, श्री अटल श्रीवास्तव, श्री विजय केशरवानी सहित बड़ी संख्या मंे जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

IMG 20240420 WA0009
ये बीमारी तबाह कर सकती हैं आपकी सेक्स लाइफ…..जानिए वजह