LIVE UPDATE

आंजनेय यूनिवर्सिटी में वैश्विक शैक्षणिक सहयोग की नई पहल

छह देशों के अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि मंडल का आगमन

रायपुर। आंजनेय यूनिवर्सिटी में अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक एवं संस्थागत सहयोग को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के अंतर्गत छह देशों के अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों का आगमन हुआ। इस अवसर पर विश्वविद्यालय एवं प्रतिनिधिमंडल के मध्य उच्च शिक्षा, शोध, अकादमिक आदान-प्रदान, संयुक्त परियोजनाओं तथा सांस्कृतिक सहयोग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत एवं सार्थक चर्चा की गई।

इस दौरान कैमरून गणराज्य से सुश्री सिल्वी–मिशेल एम्पोन टीएक, चाड से श्री हिसेन ओउमार सेइदू, गिनी से श्री अली बदारा सिसोको, श्री साइकू ओउमार डियाल्लो, तिमोर-लेस्ते डेमोक्रेटिक से श्री कार्लितो नुनेस और क्यूबा से सुश्री ग्वाडालूपे दे रेग्ला प्रोमेता गोमेज शामिल रहीं। अतिथियों का विश्वविद्यालय परिसर में छत्तीसगढ़ी पारंपरिक शैली से आत्मीय स्वागत किया गया। विश्वविद्यालय के चांसलर श्री अभिषेक अग्रवाल ने चर्चा में कहा कि अंतरराष्ट्रीय संवाद विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को वैश्विक दृष्टिकोण प्रदान करते हैं साथ ही आंजनेय यूनिवर्सिटी को अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक मंच से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर अतिथियों को विश्वविद्यालय के विभिन्न अकादमिक विभागों, शोध सुविधाओं एवं शैक्षणिक अवसंरचना की जानकारी दी गई। प्रतिनिधिमंडल ने आंजनेय यूनिवर्सिटी की शैक्षणिक गुणवत्ता एवं शोध वातावरण की सराहना करते हुए भविष्य में दीर्घकालिक सहयोग की संभावनाओं पर सकारात्मक सहमति व्यक्त की।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। संपर्क: vicky@chhattisgarhprimetime.com

Related Articles