नया साल , नया नियम , कई नियमों में किए गए बदलाव.

487
नया साल , नया नियम , कई नियमों में किए गए बदलाव.
नया साल , नया नियम , कई नियमों में किए गए बदलाव.

नई दिल्ली | आज यानी 1 जनवरी से 2024 की शुरुआत हो गई है. दुनिया भर में इसे लेकर खास उत्साह है. 1 जनवरी 2024 से कैलेंडर के साथ कई नियमों में भी बदलाव किए जाएंगे. जो आपकी जेब पर सीधा असर डालेंगे. इसमें सिम कार्ड आइटीआर और जीएसटी दर से लेकर आपके बैंक लॉकर सहित अन्य संसाधन शामिल है. इन नियमों को 1 जनवरी से लागू करने की घोषणा पहले से की जा चुकी है. आप इन नियमों का क्रियान्वयन किया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज से लागू होंगे ये बदलाव, कहीं राहत तो कहीं आफत

रसोई गैस के दाम

रसोई गैस के दाम हर महीने की तरह ही नए साल की पहली तारीख यानी 1 जनवरी को देश के नजरें एलपीजी गैस के दाम में होने वाले बदलाव पर भी टिकी रहेंगी. पिछली बार एलपीजी गैस के दाम में लंबे समय से बदलाव नहीं हुआ है. ऐसे में इस बार भी लोगों को उम्मीद है कि इनकी कीमतों में नए साल पर राहत मिल सकती है.

यूपीआई यजर्स के लिए

आरबीआई ने बैंक लाँकर एग्रीमेंट को रिवाइज किया है. इसके तहत यूजर्स को पेटीएम, गूगल पे, फोन पे, जैसे ऑनलाइन पेमेंट ऐसी यूपीआई आईडी बंद करने का फैसला लिया है. जिसका इस्तेमाल पिछले 1 साल से ज्यादा समय से नहीं किया जा रहा. अगर आपकी यूपीआई आईडी है तो उसे तुरंत रजिस्ट्रेशन कर लेना चाहिए.

नया सिम कार्ड लेने के लिए

1 जनवरी से टेलीकाम डिपार्टमेंट सिम कार्ड लेने पर कागज आधारित केवाईसी प्रोसेस को खत्म करने जा रहा है इसका मतलब नया सिम कार्ड खरीदने के लिए कागजी फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है. सिर्फ ई केवाईसी ही अनिवार्य होगा.

गाड़ी खरीदना पडेगा महंगा

नए साल में आपको नई गाड़ी खरीदना महंगा पड़ सकता है. हुंडई मरसीडीज, ऑडी 1 जनवरी 2024 से भारत में अपनी गाड़ियों की कीमतों में दो फ़ीसदी बढ़ोतरी करने की घोषणा कर दी है. इसके अलावा मारुति सुजुकी सहित अन्य कंपनियों की कीमतें बढ़ाने की तैयारी कर रही है.

मणिपुर के हालत बिगड़े सीएम के निजी आवास पर 500-600 की भीड़ ने हमला करने की कोशिश की