नवापारा-राजिम में योगेश ने किया धुंआधार प्रचार

58

रायपुर । छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज चुनाव-2021 के मद्देनजर व्यापारी एकता पैनल के अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी एवं अध्यक्ष पद प्रत्याशी योगेश अग्रवाल के नेतृत्व में रायपुर संभाग के सभी प्रत्याशियों ने चेंबर चुनाव के प्रचार कार्यक्रम के दौरान रायपुर संभाग के नवापारा-राजिम क्षेत्र में धुंआधार प्रचार किया और पैनल के सभी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने व्यापारियों से समर्थन व आशीर्वाद माँगा।।
छत्तीसगढ़ राइस मिल *एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री देवराज सांखला, छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक राजपूत, नवापारा राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुरली अग्रवाल, नवापारा राइस मिल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गिरधारी अग्रवाल, नवापारा किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्याम अठवानी, नवापारा कपड़ा व्यापारी संघ के अध्यक्ष संतोष बोथरा, राजिम राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश सांखला, नवापारा सिंह पंचायत के अध्यक्ष अनिल जगवानी, उपाध्यक्ष रेवाचंद सादवानी व मंत्री गोविंद राजपाल, अनिल सुंदरानी, महेश लालवानी, ज्ञानू लालवानी, भीष्म जीवनानी, अशोक गुनानी, संतोष सुंदरानी, राजू सुंदरानी, मनमोहन अग्रवाल, विजय गोयल, संजय बंगानी, सुरेश बोथरा, राजू बोथरा, रमेश चौधरी सहित सभी स्थानीय व्यापारियों ने व्यापारी एकता पैनल के पद प्रत्याशी योगेश अग्रवाल, महामंत्री प्रत्याशी राजेश वासवानी व कोषाध्यक्ष प्रत्याशी निकेश बरड़िया* सहित सभी प्रत्याशियों का नवापारा स्थित सिंध पंचायत भवन में ढोल-नगाड़े व आतिशबाजी के बीच फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया।।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पैनल के अध्यक्ष प्रत्याशी योगेश अग्रवाल ने व्यापारियों के लिए कमल विहार में 920 वर्गफुट की दुकान जरूरतमंद व्यापारी को दिलवाने का आश्वासन दिया।।
अग्रवाल ने कहा कि छोटे व्यापारियों के सामने बड़े-बड़े मॉल और ऑनलाइन बाजार चिंता का विषय बने हुए हैं,योगेश अग्रवाल द्वारा ” *अपना चेम्बर बाज़ार*” नाम से प्रदेशभर के व्यापिरियों के लिए ऑनलाइन व्यापार शुरु करने की बात दोहराई गई, जहां पूरे देश में *छत्तीसगढ़ ऐसा पहला राज्य होगा, जिसमें ऑनलाइन के माध्यम से छोटे दुकानदारों को भी इसका लाभ मिलेगा, मॉल में दी जानी वाली छूट जो केवल कंपनी को दी जाती है छोटे दुकानदारों को भी मुहैया करवाने की बात कही*।

पैनल के अध्यक्ष *श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि विपक्षी पैनल (जय व्यापार पैनल) आज कहता है कि चेम्बर का राजनीतीकरण हो गया है, उन्होंने कहा पहले भी श्रीचंद भाजपा में था और अमर पारवानी जी जब व्यापारी एकता पैनल से चेम्बर चुनाव लड़े और जीते, तब आपको जिताने के लिए आपका साथ दिया*।
*सुंदरानी ने आगे कहा कि आज आप चेम्बर से अलग होकर दूसरी व्यापारिक संस्था बना ली एवं जातिवाद फैलाने का कार्य कर रहे है।।ये व्यापारी समाज है यहाँ व्यापारी ही अध्यक्ष बनेगा न कि कोई समाज*।।

कन्नौज में पुलिस मुठभेड़ में लुटेरा ढेर,दूसरा घायल

*इसी बीच, अध्यक्ष प्रत्याशी ने पैनल के सभी प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से विजयी बंनाने अपील की वहीँ सभी स्थानीय व्यापारियों ने इस बार भी व्यापारी एकता पैनल के सभी प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से विजयी बनानने का आश्वासन दिया*।।
कार्यक्रम के दौरान, नवापारा किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष *श्याम अठवानी ने उद्घाटन उद्बोधन दिया जबकि कार्यक्रम का संचालन राजिम राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश सांखला एवं आभार प्रदर्शन नीतेश शाह द्वारा किया गया*।।

आज के दौरे में प्रमुख रूप से अध्यक्ष प्रत्याशी योगेश अग्रवाल, महामंत्री प्रत्याशी राजेश वासवानी, कोषाध्यक्ष प्रत्याशी निकेश बरडिया सहित रायपुर संभाग उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी चंदर विधानी, प्रकाश लालवानी, आलोक सिंह, हरख मालू, सुभाष अग्रवाल, अश्वनी विग, राजू भाई तारवानी,वासुदेव जोतवानी एवं मंत्री पद प्रत्याशी सुदेश मंध्यान, राजेश गुरनानी, राजेश सेतपाल,
गुरजीत सिंह सिद्धु, सुखदेव सिंह सिद्धु, लोकेश चंद्रकांत जैन,आकाश अमर धावना, सतीश बागड़ी और गिरीश पटेल सहित काफी संख्या में चेम्बर के स्थानीय सदस्य एवं व्यापारी उपस्थित थे।

IMG 20240420 WA0009