ढाबे में खूनी वारदात: पैसे के विवाद पर संचालक ने दो युवकों को घोंपा चाकू, एक की मौत


दुर्ग/नंदनी। गोवर्धन प्रसाद ताम्रकार: जिले के नंदनी थाना क्षेत्र में रविवार की रात एक मामूली विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। अहिवारा रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित एक ढाबे में पैसे के लेन-देन को लेकर हुई कहासुनी इतनी बढ़ी कि ढाबा संचालक ने दो युवकों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस सनसनीखेज वारदात में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना रात करीब 8 बजे की है। ढाबा संचालक आशुतोष का ग्राहक संदेश गुप्ता और जस्मीन खान उर्फ चाको के साथ किसी बिल के भुगतान को लेकर विवाद शुरू हुआ था। पहले तो तीनों के बीच तीखी बहस हुई, जो देखते ही देखते हाथापाई में तब्दील हो गई।

आरोप है कि विवाद के दौरान तैश में आकर ढाबा संचालक आशुतोष ने चाकू निकाल लिया और दोनों युवकों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में जस्मीन खान (चाको) को गंभीर चोटें आईं, जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। वहीं, संदेश गुप्ता भी इस हमले में घायल हो गया।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद जस्मीन खान को मृत घोषित कर दिया। घायल संदेश गुप्ता का इलाज जारी है।
वारदात की सूचना मिलते ही नंदनी थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी ढाबा संचालक आशुतोष को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है, जिसे देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है ताकि विवाद की असली वजह सामने आ सके।

