CG News : मेले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 5000 ‘हथियार जैसे’ कड़े उतरवाए, 100 बोतल शराब जब्त


CG News : जांजगीर-चांपा। जिले के ऐतिहासिक पोड़ीदलहा पहाड़ में नागपंचमी के अवसर पर आयोजित विशाल मेले में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जांजगीर-चांपा पुलिस ने एक अनूठा और सख्त अभियान चलाया। किसी भी तरह की अप्रिय घटना और लड़ाई-झगड़े की आशंका को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से पुलिस ने मेले में घूम रहे युवकों से लगभग 5000 ऐसे स्टील के कड़े उतरवाकर जमा करा लिए, जिनका इस्तेमाल आसानी से हथियार के तौर पर किया जा सकता था।
ये भी पढ़ें –सस्पेंड ब्रेकिंग : बिजली विभाग के एई-जेई निलंबित
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (आईपीएस) के विशेष निर्देशन में की गई। अकलतरा थाना क्षेत्र में स्थित पोड़ीदलहा का यह मेला अपनी धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत के लिए प्रसिद्ध है, जहाँ हर साल नागपंचमी पर दर्शन और मेले का आनंद लेने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है।


पुलिस को अंदेशा था कि मेले में कुछ शरारती तत्व समूह बनाकर माहौल खराब कर सकते हैं और फैशन के नाम पर पहने जाने वाले भारी-भरकम कड़ों का उपयोग आपसी हमलों में कर सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप एवं श्री उदयन बेहार के नेतृत्व में पुलिस की टीमों ने पूरे मेला क्षेत्र में सघन निगरानी शुरू की। पुलिस ने विशेष रूप से उन युवकों की पहचान की, जो झुंड में घूम रहे थे और जिनका व्यवहार संदिग्ध प्रतीत हो रहा था।
जांच के दौरान कई युवकों के हाथों में पहने गए कड़े इतने भारी और बनावट में खतरनाक पाए गए कि उन्हें आसानी से हथियार की तरह इस्तेमाल किया जा सकता था। पुलिस ने तत्काल ऐसे सभी कड़ों को उतरवा लिया। कुछ युवकों के पास से तो स्टील के पंच (मुक्के में पहनने वाला हथियार) भी बरामद हुए, जिन्हें तुरंत जब्त किया गया।
इस अभियान के साथ-साथ पुलिस ने मेले में शराबखोरी पर भी कड़ा प्रहार किया। कई लोग अपनी जेब, बैग और झोलों में शराब की बोतलें छिपाकर मेले में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने ऐसे लोगों की तलाशी लेकर लगभग 100 पाव देशी और अंग्रेजी शराब जब्त की। पुलिस के अनुसार, भीड़-भाड़ वाली जगह पर शराब का सेवन किसी बड़ी अप्रिय घटना या जनहानि का कारण बन सकता था, जिसे रोकने के लिए यह कदम उठाया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री उदयन बेहार और निरीक्षक भास्कर शर्मा (थाना प्रभारी, अकलतरा) के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने लगातार मेला परिसर में पेट्रोलिंग की और हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर रखी। पुलिस की इस मुस्तैदी और पूर्व तैयारी के कारण पूरा आयोजन बिना किसी अप्रिय घटना के शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
पुलिस अधीक्षक ने इस सफल और “इंसीडेंट फ्री” आयोजन के लिए ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को शाबाशी देते हुए उनकी प्रशंसा की है। जांजगीर-चांपा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी ऐसी ही कठोर कार्रवाई जारी रहेगी और आमजन से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की है।