डी. एड. अभ्यर्थियों को अतिशीघ्र नियुक्ति के लिए पार्टी करेगी आंदोलन में अंत तक सहयोग – जसबीर सिंह चावला

रायपुर। तूता धरना स्थल पर आमरण अनशन कर रहे अभ्यर्थियों के बीच उपस्थित होकर आज जन चेतना पार्टी के अध्यक्ष जसबीर सिंह चावला और महासचिव जयंत गायधने ने उपस्थित रहकर डी एड अभ्यर्थियों के बीच आज दोपहर से लगातार उनके बीच रहकर उनकी मांगों और अलग अलग सरकारी और न्यायालय के निर्णय के बारे में विस्तृत चर्चा के बाद ये निर्णय लिया कि सरकार अनैतिक तरीके से इन अभ्यर्थियों के आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रही है। सरकार मदमस्त होकर इन आमरण अनशन पर बैठे अभ्यर्थियों की कोई सुध भी नहीं ले रही और न्यायालयीन निर्णयों को पूरी तौर पर नजरअंदाज कर इन अभ्यर्थियों को मरने के लिए पूरे तौर पर छोड़ चुकी है ।

सहायक शिक्षक भर्ती के २६१६ में से १२९९ पद भरे गए है और इस प्रकार ५० प्रतिशत रिक्त पद होने के बाद भी इन्हें भरा न जाकर नियुक्तियों को खत्म कर बंद करने की मंशा दिखा रही है, जो इन हड़ताली अभ्यर्थियों के साथ न सिर्फ अन्याय होगा अपितु न्यायालयीन आदेश की खुले तौर पर अवहेलना और धता बताने के समान है। साय सरकार की ये करतूत साय सुशासन को पूरी तरह ढोंग साबित कर रही है।

इनके साथ अब जन चेतना पार्टी पूरे समर्थन के साथ इन अभ्यर्थियों के साथ खड़ी है और कंधे से कंधा मिलाकर इनकी लड़ाई को अंजाम तक पहुंचने के लिये कटिबद्ध है ।
जसबीर सिंह चावला ने आगे कहा कि आंदोलन में शामिल होकर अब ये लड़ाई हम अंत तक लड़ेंगे।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles