पीसीसी चीफ ने जिला अध्यक्ष को जारी किया नोटिस, कार्यवाही को तत्काल निरस्त करने का दिया आदेश, मामले में  24 घंटे के भीतर मांगा जवाब

147
पीसीसी चीफ ने जिला अध्यक्ष को जारी किया नोटिस, कार्यवाही को तत्काल निरस्त करने का दिया आदेश,
पीसीसी चीफ ने जिला अध्यक्ष को जारी किया नोटिस, कार्यवाही को तत्काल निरस्त करने का दिया आदेश,

रायपुर – जिला कांग्रेस कमेटी कवर्धा के अध्यक्ष होरी राम साहू से कार्यकर्ताओं को निष्कासित करने के मामले में 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण माँगा गया है. जिला कांग्रेस कमेटी कवर्धा के जिलाध्यक्ष होरी राम साहू ने प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष तुकाराम चंद्रवंशी, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष खेलूराम साहू सहित 10 लोगों को पार्टी से निष्कासित करने का आदेश जारी किया था.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जिसमें नोटिस में लिखा है कि – विधानसभा चुनाव-2023 में 71 – पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के पार्टी अधिकृत प्रत्याशी के शिकायत पर स्थानीय कार्यकर्ताओं को निष्कासित किये जाने वाले मामला समाचार पत्रों के माध्यम से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संज्ञान में आया है.. जो कि पार्टी संगठन के संविधान विरूध्द कार्रवाई है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रकरण को गंभीरता से लिया है. उसमें उन्होंने कहा है कि उक्त अनुशासनात्मक कार्यवाही को तत्काल निरस्त करते हुए बहाल किये जाने संबंधी आदेश जारी करें. तथा आपके द्वारा किये गये उक्त कार्यवाही के संबंध में अपना लिखित जवाब स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करें.

इस मामले में कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद ने बताया कि कांग्रेस ने किसी के खिलाफ कार्रवाई के लिए अनुशासन समीति बनाई गई है. और हर स्तर पर कौन किसके खिलाफ कार्रवाई कर सकता है..उसके लिए पार्टी का संविधान बना हुआ है. कवर्धा में पंडरिया के प्रत्याशी ने कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ में शिकायत किया था. जिस पर जिला अध्यक्ष ने उस पर तात्कालिक कार्रवाई कर दी. जिस पर प्रदेश अध्यक्ष ने इस कार्रवाई पर रोक लगा दी है.  

IMG 20240420 WA0009
इच्छा के विरुद्ध शादी करना युवक को पड़ा महंगा .... युवक की हुई मौत