जिले के चारों विकास खंडों में 25 दिसंबर को गरिमामयी कार्यक्रम में होगा कृषकों के लम्बित बोनस वितरण

120
Breaking news
Breaking news
kabaadi chacha

बेमेतरा, 25 दिसंबर को खरीफ विपणन वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 में धान बेचने वाले कृषकों के 232 करोड़ 21 लाख 66 हज़ार रुपये लम्बित बोनस राशि वितरण किया जाएगा। इसी दिन जिले में, ग्राम पंचायतों में सुशासन दिवस भी मनाया जाएगा। सभी को लेकर माँ तैयारियां शुरू हो गयी है। खरीफ विपणन वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 जिले के चारों विकास खंडों में सबसे ज़्यादा बेरला के कृषकों ने धान बेचा था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने आज आदेश जारी कर कार्यक्रम के विकासखण्डवार सुचारू रूप से क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती लीना कमलेश मंडावी (आई.ए.एस.) विकासखंड साजा, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी विकासखंड नवागढ़, अनुविभागीय अधिकारी (रा०) सुश्री सुरुचि सिंह (आई.ए.एस.) बेमेतरा और संयुक्त कलेक्टर श्री उमाशंकर बंदे विकासखंड बेरला कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है ।

जिले के चारों विकासखण्डों में खरीफ विपणन वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 में धान बेचने वाले कृषकों के लंबित बोनस वितरण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला खाद्य अधिकारी/उपसंचालक कृषि /उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं/जिला विपणन अधिकारी नोडल अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्यक्रम सम्पन्न करायेंगे। विकास खण्ड स्तरीय बोनस वितरण कार्यक्रम हेतु चयनित स्थल पर टेंट की व्यवस्था, कुर्सी की व्यवस्था, जलपान व्यवस्था एवं लाईव टेलिकास्ट की व्यवस्था आदि समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं नोडल अधिकारी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. दुर्ग जिला-बेमेतरा के द्वारा संपादित करायी  जाएगी।

आपको बतादें कि खरीफ विपणन वर्ष 2014-15 में जिले के 71602 किसानों ने 37 लाख 66 हज़ार 836 क्विंटल धान की लंबित  बोनस राशि का भुगतान किया जायेगा। यह राशि 112 करोड़ 97 लाख 51 हज़ार रुपये है। सबसे ज़्यादा बेरला के 19901 कृषकों को 33 करोड़ 98 लाख 86 हज़ार रुपये का भुगतान होगा। विकासखंड नवागढ़ के 16347 कृषकों को 26 करोड़ 41 लाख 26 हज़ार रुपये से लाभान्वित होंगे। बेमेतरा के 16472 कृषकों को 25 करोड़ 84 लाख 51 हज़ार का भुगतान होगा। इसी प्रकार साजा विकासखंड के 18882 किसानों को 27 करोड़ 72 लाख 88 हज़ार रुपये लंबित बोनस राशि मिलेगी।इसी प्रकार खरीफ विपणन वर्ष 2015-16 में जिले के चारों विकास खंडों से 72134 किसानों ने 39 लाख 74 हज़ार 716 क्विंटल धान बेचा । जिसकी  लंबित बोनस राशि 300 प्रति क्विंटल दर से 119 करोड़ 24 लाख का भुगतान 25 दिसंबर को होगा। इस खरीफ वर्ष में सबसे ज़्यादा विकासखंड बेरला के 19603 किसानों को 34 करोड़ 2 लाख 59 हज़ार रुपये की बोनस राशि मिलेगी। सबसे कम बेमेतरा विकासखंड के 16788 कृषकों को 27 करोड़ 50 लाख 5 हज़ार का भुगतान होगा। वही साजा विकासखंड के 19208 किसानों को 29 करोड़ 36 लाख 11 हज़ार रुपये का बोनस मिलेगा। इसी प्रकार नवागढ़ के 16535 कृषकों को 28 लाख 35 हज़ार 40 हज़ार रुपये लंबित बोनस राशि से लाभान्वित होंगे। खरीफ विपणन वर्ष 2014-15 में 71602 धान बेचने वाले और खरीफ विपणन वर्ष 2015-16 में धान बेचन 72134 कृषक लंबित बोनस राशि से लाभान्वित होंगे।

IMG 20240420 WA0009
राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड का नाम बदलना मोदी सरकार की राजनैतिक अधःपतन की पराकाष्ठा - सुशील आनंद शुक्ला