पेंशनर ध्यान दें : अब घर के पास ही जमा करें जीवन प्रमाण पत्र, EPFO की नई पहल




रायपुर। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO), क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर ने पेंशनधारकों के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा की घोषणा की है। अब पेंशनधारकों को अपना जीवन प्रमाण पत्र (Digital Life Certificate – DLC) जमा या अपडेट करने के लिए रायपुर स्थित EPFO कार्यालय आने की कोई आवश्यकता नहीं होगी। यह कदम पेंशनभोगियों को होने वाली असुविधा को दूर करने और प्रक्रिया को सुगम बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
ये भी पढ़ें – रायपुर: मेकाहारा गेट पर नवजात का शव मिलने से हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी
EPFO रायपुर ने बताया है कि पेंशनधारकों हेतु जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा करने की सुविधा अब आपके नजदीक ही उपलब्ध होगी।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO), क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर द्वारा यह सूचित किया गया है कि पेंशनधारकों को जीवन प्रमाण पत्र (Digital Life Certificate – DLC) जमा/ अपडेट करने के लिए अब रायपुर कार्यालय आने की कोई आवश्यकता नहीं है।
पेंशनधारक अब अपना जीवन प्रमाण पत्र निम्न स्थानों पर जाकर आसानी से ऑनलाइन अपडेट करवा सकते हैं –
1. सभी डाकघरों (Post Offices) में
2. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के माध्यम से
3. कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) / जन सेवा केंद्रों पर
4. बैंक शाखाओं में जहाँ से पेंशन प्राप्त की जा रही है
5. DLC कैंप स्थलों पर जो समय-समय पर EPFO या डाक विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं।
जीवन प्रमाण पत्र को बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण (Aadhaar आधारित) प्रणाली द्वारा डिजिटल रूप में तुरंत स्वीकार किया जाता है।
इससे पेंशनधारक को यात्रा की असुविधा और प्रतीक्षा की आवश्यकता नहीं रहती।
महत्वपूर्ण बिंदु :
पेंशनधारक को केवल अपना आधार कार्ड, पेंशन भुगतान आदेश (PPO) नंबर, और बैंक खाता विवरण साथ रखना होगा।
यह सुविधा संपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में उपलब्ध है।
EPFO द्वारा आयोजित विशेष DLC अभियान (Campaign) के अंतर्गत विभिन्न जिलों में शिविर भी लगाए जा रहे हैं।
अधिक जानकारी के लिए DLC पोर्टल https://ipension.nic.in/dlcportal/ पर जाएँ।
EPFO रायपुर की अपील :
सभी पेंशनधारकों से अनुरोध है कि वे निकटतम स्थान पर जाकर अपना जीवन प्रमाण पत्र शीघ्र जमा करें, जिससे उनकी पेंशन निर्बाध रूप से जारी रहे।









