दीपावली के बाद बदल गए पेट्रोल-डीजल के रेट,यहां करें चेक

232
petrol news e1660036212802
petrol news e1660036212802

ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतों में उछाल के साथ ही घरेलू बाजार में जारी पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतें भी बदल गई हैं. सरकारी तेल कंपनियों ने सोमवार को कई शहरों में तेल की कीमतों में बदलाव कर दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दूसरे दिन सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी रेट के अनुसार, यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में आज सुबह पेट्रोल के दाम 18 पैसे चढ़कर 96.73 रुपये लीटर हो गए, जबकि डीजल 16 पैसे महंगा होकर 89.91 रुपये लीटर बिक रहा है. पड़ोस के गाजियाबाद जिले में पेट्रोल 24 पैसे गिरा और 96.34 रुपये लीटर हो गया है, जबकि डीजल 22 पैसे टूटकर 89.53 रुपये लीटर बिक रहा है. दूसरी ओर, बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 88 पैसे महंगा होकर 108.12 रुपये लीटर बिक रहा है तो डीजल 82 पैसे की बढ़त के साथ 94.86 रुपये लीटर पहुंच गया है.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
ब्रेंट क्रूड का भाव चढ़कर 81.12 डॉलर प्रति बैरल पहुंच चुका है. डब्‍ल्‍यूटीआई का रेट भी 76.85 डॉलर प्रति बैरल चल रहा है.

IMG 20240420 WA0009
पीठ में छुरा को अपने वालों की चेंबर में कोई जगह नहीं : श्रीचंद सुंदरानी