PM Awas Yojana : आवास योजना के तहत 493 आवास इकाइयों का आबंटन स्थगित


PM Awas Yojana : अंबिकापुर में पीएम आवास योजना के तहत 493 आवास इकाइयों का आबंटन स्थगित
PM Awas Yojana : अम्बिकापुर। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत प्रस्तावित 493 आवास इकाइयों का लॉटरी पद्धति से होने वाला आबंटन अब स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी नगर पालिक निगम अम्बिकापुर के आयुक्त सह सदस्य द्वारा जारी एक संशोधन सूचना में दी गई है।
ये भी पढ़ें – CG Forest guard result released : वनरक्षक के पदों का अंतिम परिणाम जारी
पूर्व में यह आवंटन प्रक्रिया 4 अप्रैल 2025 को पूर्वान्ह 11:00 बजे से सुभाषनगर में आयोजित की जानी थी। योजना के तहत “मोर मकान मोर चिन्हारी“ घटक के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को आवास आबंटित किए जाने थे। अब अपरिहार्य कारणों से इस प्रक्रिया को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।