मुरिया दरबार‘‘ में शामिल लोक-कलाकारों से पीएम मोदी ने की मुलाकात, बढ़ाया हौसला

86

रायपुर। नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड से पूर्व 24 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विभिन्न प्रदेशों से झांकी के प्रदर्शन के लिए राजधानी आए लोक-कलाकारों को आमंत्रित कर उनसे मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया. इसी दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ की झांकी ‘‘बस्तर की आदिम जनसंसद: मुरिया दरबार‘‘ में शामिल लोक-कलाकारों से भी मुलाकात की. इन कलाकारों को मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने अपनी शुभकामनाओं के साथ छत्तीसगढ़ से नई दिल्ली रवाना किया था.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने कलाकारों से कहा कि इस बार गणतंत्र दिवस की परेड देश की नारी शक्ति को समर्पित है. मैं आज यहां इतनी बड़ी संख्या में देश के अलग-अलग हिस्सों से आई बेटियों को देख रहा हूं. आप यहां अकेले नहीं आए हैं बल्कि आप सभी अपने साथ अपने राज्यों के रीति रिवाज और अपने समाज की समृद्ध सोच भी लेकर आए हैं. आज आप सब से मिलना भी एक विशेष अवसर बन गया है.

IMG 20240420 WA0009
पूर्व मुख्यमंत्री डां. रमन सिंह ने एक्जिट पोल पर दिया बयान कहा - कांग्रेस के वोटों में देखी जा रही है गिरावट.