LIVE UPDATE

CG : मॉल के स्पा सेंटरों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 संचालिकाएं गिरफ्तार, भेजा गया जेल

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के स्मृति नगर चौकी पुलिस ने जुनवानी स्थित टी.आई. सूर्या मॉल में संचालित स्पा सेंटरों पर नियमों के उल्लंघन को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। साप्ताहिक अवकाश के दिन भी स्पा सेंटर खुले रखने और पुलिस से विवाद करने के आरोप में 7 स्पा सेंटरों की महिला संचालिकाओं को गिरफ्तार किया गया है। सभी को न्यायालय में पेश करने के बाद दुर्ग सेंट्रल जेल भेज दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, चौकी प्रभारी स्मृति नगर भिलाई गुरविन्दर सिंह संधू के नेतृत्व मे अवैध रूप से संचालित स्पा एण्ड सेलून टी.आई. सूर्यामाल जुनवानी में पूर्व में दबिश दिया जाकर समझाइस दिया गया था, किन्तु संचालित 1.न्यू एलोरा स्पा एण्ड ब्यूटी सेलून के संचालिका झरना मंडल 02. रायल रिलेक्सिंग स्पा संचालिका श्रीमती बी. मोला उर्फ रोशनी 03.द फाईनिंग स्पा संचालिका प्रिया श्याम 04. द राईंनिग स्पा संचालिका कनिष्का बिझाडे 05.स्पा सेलून एण्ड ब्यूटी के संचालिका कृतिमा देशलहरे 06. स्पा एण्ड ब्यूटी सेलून का संचालिका श्रीमती संजू सिंह  07. स्पा एण्ड ब्यूटी सेलून  दिशा बंजारे का दिनांक 19.08.2025 के पूर्व चेंकिग के दौरान शासन का नियमों के अनुसार चलाने एवं अवैध कार्य पर में संलिप्त नही रहने के संबंध में हिदायत दिया गया था।

जो दिनांक 19.08.2025 को चेकिग के दौरान पाया गया कि शासन के द्वारा जारी किये गुमस्ता लायसेंस में मंगलवार को स्पा एण्ड ब्यूटी सेलून को छुटटी रहने के कारण बंद करने का निर्देश दिये गये थे जिसका पालन नही करते हुये मंगलवार को टी. आई सूर्यामाल स्थित स्पा एण्ड सेलून को संचालित करना पाया गया था। जिसकी चेकिंग के दौरान उन लोगो के द्वारा पुलिस स्टाफ एवं साक्षीगणों से बाद विवाद करने से टी.आई. सूर्यामाल में भ्रमण करने वालों की मध्य माहौल खराब होने एवं शासन के दिये गये निर्देशों का पालन न करने पर तत्काल थाना सुपेला चौकी स्मृतिनगर में इस्तग्रास क्रमांक 226/542 धारा 170/126,135 भारतीय नागरिक सूरक्षा सहिता के तहत् कार्यवाही किया जाकर अनुविभागिय दण्डाधिकारी छावनी के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। जो सभी को केन्द्रीय जेल दुर्ग मे भेजा गया है।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। संपर्क: vicky@chhattisgarhprimetime.com

Related Articles