रायपुर : मोवा बाजार में युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

रायपुर। राजधानी रायपुर के पंडरी थाना क्षेत्र में जश्न का माहौल उस वक्त मातम में बदल गया, जब गुरु घासीदास जयंती के कार्यक्रम के दौरान हुए विवाद में एक युवक की जान चली गई।

मिली जानकारी के अनुसार, मोवा बाजार में 18 दिसंबर की रात डांस और धुमाल को लेकर हुए झगड़े में एक 18 वर्षीय युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया, जिसकी इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि यह घटना 18 दिसंबर की रात करीब 10 बजे की है। मोवा बाजार स्थित कार्यक्रम स्थल के पास धुमाल बज रहा था इसी दौरान डबरीपारा (मोवा तालाब के पास) निवासी दिनेश निषाद (18 वर्ष) का वहां मौजूद कुछ युवकों से डांस करने को लेकर विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि आरोपियों ने दिनेश की लात-घूंसों से पिटाई शुरू कर दी और इसी आपाधापी में उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए।

खून से लथपथ दिनेश को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार की सुबह दिनेश ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पंडरी थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और जांच तेज कर दी है। पुलिस घटना के वक्त वहां मौजूद लोगों के बयान ले रही है और वीडियो फुटेज खंगाल रही है ताकि संदिग्धों की पहचान की जा सके। फिलहाल आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles