संस्कृत, हिंदी, छत्तीसगढ़ी, अंग्रेजी चार भाषाओं में श्रुत लेख के 104 प्रतिभागियों में प्रीति वर्मा प्रथम

161
, हिंदी, छत्तीसगढ़ी, अंग्रेजी चार भाषाओं में श्रुत लेख प्रतियोगिता
, हिंदी, छत्तीसगढ़ी, अंग्रेजी चार भाषाओं में श्रुत लेख प्रतियोगिता
kabaadi chacha

रायपुर। डॉ. राधाबाई शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय की सांस्कृतिक एवं साहित्यिक समिति के द्वारा दिनांक 26- 9 -2023 को विभिन्न प्रतियोगिताओं के क्रम में श्रुत लेख, माला बनाओ एवं कलश सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। श्रुत लेख प्रतियोगिता जो की चार भाषाओं संस्कृत, अंग्रेजी हिंदी एवं छत्तीसगढ़ी में आयोजित की गई, प्रथम स्थान प्रीति वर्मा एमएससी तृतीय सेमेस्टर फिजिक्स ,द्वितीय स्थान वर्षा प्रधान एमएससी तृतीय सेमेस्टर जूलॉजी, तृतीय स्थान हेमा साहू बीएससी तृतीय वर्ष बायो ने प्राप्त किया।
कलश सजाओ प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रथम स्थान शुभिका शर्मा बी. काम. तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान शीतल निर्मलकर बी.ए. द्वितीय वर्ष ने द्वितीय एवं भूमिका साहू एमएससी तृतीय सेमेस्टर ने तृतीय स्थान अपने लिए सुरक्षित किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

माला बनाओ प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रथम स्थान वर्षा देवांगन एम. ए. हिंदी तृतीय सेमेस्टर ,द्वितीय स्थान भूमिका साहू एमएससी तृतीय सेमेस्टर एवं तृतीय स्थान में कविता सोनकर बीए तृतीय वर्ष रहीं ।
विभिन्न प्रतियोगिताओं के क्रम में महाविद्यालय में पूर्व में आयोजित मौलिक लघु कथा लेखन,नेल आर्ट एवं केश सज्जा प्रतियोगिता में विजयी छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए, निर्णायकों का सम्मान भी किया गया। अति उत्साह के साथ 100 से भी अधिक छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में अपनी भागीदारी दी ।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सी. एल. देवांगन के द्वारा छात्राओं को प्रोत्साहित कर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया। समिति के संयोजक डॉ. गौरी अग्रवाल ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में आयोजित समस्त प्रतियोगिताओं में भागीदारिता हेतु प्रोत्साहित किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के निर्णायक गण डॉ. संजू साहू डॉ. रश्मि सोनी एवं डॉ. कुमुदिनी रहे ।समिति के सदस्य डॉ. श्रद्धा मिश्रा एवं श्रीमती नयनी टांडी ने आभार प्रदर्शित कर कार्यक्रम का समापन किया।

धान खरीदी शुरू होने से किसानों में नजर आया खास उत्साह

IMG 20230928 WA0001

IMG 20230928 WA0004

IMG 20230928 WA0003

IMG 20230928 WA0002

IMG 20240420 WA0009