Raipur : रोहित तोमर और उसके साथियों के खिलाफ एक और FIR दर्ज, दो थानो में 6 एफआईआर हो चुकी है दर्ज,कारोबारी को 15 लाख देकर 50 लाख वसूले

Raipur : रायपुर। राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने एक कारोबारी की शिकायत पर सूदखोर रोहित तोमर और उसके तीन साथियों के खिलाफ जबरन वसूली, धमकी देने और कर्जा एक्ट के तहत गंभीर धाराओं में FIR दर्ज की है। आरोपियों ने कारोबारी को 15 लाख रुपये का कर्ज देकर उसके एवज में 50 लाख रुपये से ज्यादा की रकम वसूल ली और उसके जमीन के दस्तावेज और चेक अपने कब्जे में रख लिया था।

ये भी पढ़ें –CG ब्रेकिंग : सरकारी कर्मचारियों को शेयर व म्युचुअल फंड में निवेश की रहेगी अनुमति, इंट्राडे ट्रेडिंग पर रोक

मिली जानकारी के अनुसार, पुरानी बस्ती इलाके के कारोबारी गजानंद सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के समक्ष एक शिकायत दर्ज कराई थी। अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि रोहित तोमर से 15 लाख रुपये का कर्ज लिया था। कर्ज देते समय आरोपियों ने कारोबारी के खेती की जमीन के कागजात, कोरे चेक और स्टाम्प पेपर गारंटी के तौर पर अपने पास रख लिए थे।

इसके बाद आरोपियों ने ब्याज के नाम पर अवैध वसूली का खेल शुरू कर दिया। पीड़ित के अनुसार, आरोपी ने उनसे नकद और बैंक ट्रांसफर के माध्यम से कुल 50 लाख 51 हजार रुपये की भारी-भरकम रकम वसूल चुके हैं। जब कारोबारी ने और पैसे देने में असमर्थता जताई तो आरोपी रोहित तोमर, दिव्यांश तोमर, आकाश मिश्रा और योगेश सिन्हा ने एक राय होकर उसे गाली-गलौज करना और जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने जांच के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक अपराध क्रमांक 253/2025 धारा 294,506,384,34 भादवि धारा 4 छत्तीसगढ़ ऋणियों का संरक्षण अधिनियम 1937 तहत कार्यवाही की है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों में से एक, दिव्यांश तोमर, पहले से ही न्यायिक रिमांड पर रायपुर केंद्रीय जेल में बंद है। वहीं, मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर और उसके दो कलेक्शन एजेंट आकाश मिश्रा और योगेश सिन्हा फिलहाल फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। गौरतलब है कि आरोपी गैंग के खिलाफ दो थानों में यह कुल छठी FIR है, जो उनके संगठित अपराध में लिप्त होने की ओर इशारा करता है। पुलिस मामले की गहन विवेचना कर रही है।

Advertisement

Related Articles