LIVE UPDATE

Raipur ब्रेकिंग : मोवा ओवरब्रिज के नीचे मिला अज्ञात शव, हाथ पर गुदा है “AS love” टैटू, पुलिस ने की पहचान की अपील

रायपुर। राजधानी के पंडरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मोवा ओवरब्रिज के नीचे रेलवे लाइन पर आज सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण ट्रेन से हुई दुर्घटना माना जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कोशिशें शुरू कर दी हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह करीब 11:00 बजे रेलवे ट्रैक पर शव पड़े होने की सूचना मिली थी। मृतक की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष के बीच है और उसने खाखी रंग की टी-शर्ट पहनी हुई है। पुलिस के लिए पहचान का सबसे अहम सुराग मृतक के हाथ पर अंग्रेजी में गुदा हुआ “AS love” का टैटू है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को भी इस हुलिये या टैटू वाले व्यक्ति के संबंध में कोई जानकारी हो, तो वे कृपया थाना पंडरी, रायपुर में संपर्क कर शिनाख्त में मदद करें।

 

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। संपर्क: vicky@chhattisgarhprimetime.com

Related Articles