Raipur Crime : कुत्ता खरीदने के लिए पैसे न मिलने पर सनकी बेटे ने हथौड़े से मां की हत्या की, पत्नी को भी किया घायल

Raipur Crime : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। उरला थाना क्षेत्र के नागेश्वर नगर में रहने वाले एक युवक ने कुत्ता खरीदने के लिए मांगे गए 200 रुपए न मिलने पर अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी और पत्नी पर भी जानलेवा हमला किया।

 

ये भी पढ़ें –CG Crime : हाई वोल्टेज करंट से मौत के मामले में चार गिरफ्तार, गैर इरादतन हत्या की धाराओं में पुलिस की सख्त कार्रवाई

 

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी प्रदीप देवांगन (उम्र 45 वर्ष), जो ई-रिक्शा चलाता है, सनकी प्रवृत्ति का व्यक्ति है। उसने अपनी 70 वर्षीय मां गणेशी देवांगन से 200 रुपए मांगे थे। पैसे न मिलने पर गुस्से में आकर घर में रखे हथौड़े से मां पर वार कर दिया। बीच-बचाव करने आई पत्नी रामेश्वरी देवांगन (35 वर्ष) पर भी आरोपी ने हमला कर दिया।

घटना के वक्त मौजूद आरोपी के 15 वर्षीय बेटे ने किसी तरह हालात को संभाला और भागकर पड़ोसियों को सूचना दी। लोग मौके पर पहुंचे और घायल मां व पत्नी को अस्पताल ले गए। लेकिन उपचार के दौरान मां की मौत हो गई, जबकि पत्नी की हालत स्थिर है और उसका इलाज जारी है।

घटना के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। उरला थाना पुलिस आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है। इलाके में घटना से दहशत का माहौल है।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles