Raipur Crime : खेत में मिला 16 वर्षीय किशोरी का शव, आखरी बार देखा गया था दूर के रिश्तेदार के साथ

Raipur Crime : रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के खरोरा थाना क्षेत्र के ग्राम बेल्दार सिवनी में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब तोर्रा तालाब के पास एक खेत में 16 वर्षीय किशोरी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। मृतका की पहचान कु. मुस्कान धीवर के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है और शक की सुई मृतका के ही एक दूर के रिश्तेदार पर है, जो घटना के बाद से फरार है।

 

ये भी पढ़ें –सस्पेंड ब्रेकिंग : संकुल समन्वयक तत्काल प्रभाव से निलंबित

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आज दिनांक 27 जून 2024 को दोपहर लगभग 12:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम बेल्दार सिवनी के तोर्रा तालाब के पास एक खेत में अज्ञात लड़की का शव पड़ा है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृतका की पहचान गांव के ही महामाया चौक निवासी ओझा राम धीवर की 16 वर्षीय पुत्री कु. मुस्कान धीवर के रूप में की गई।

जांच में यह बात सामने आई कि मृतका मुस्कान कल यानी 26 जून को दोपहर में अपने एक दूर के रिश्तेदार साहिल धीवर (निवासी ग्राम सकलोर, सुहेला) के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर कहीं निकली थी, जिसके बाद वह घर नहीं लौटी। चूंकि लड़की अपने परिचित रिश्तेदार के साथ गई थी, इसलिए परिजनों ने थाने में कोई गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी।

घटना के बाद से संदेही साहिल धीवर लापता है। उसने अपनी मोटरसाइकिल भाटापारा रेलवे स्टेशन पर लावारिस हालत में खड़ी कर दी है और अपना मोबाइल फोन भी बंद कर लिया है।

सूचना पर एफएसएल (FSL) की टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस ने सूचनाकर्ता मुकेश कुमार फेकर की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी साहिल धीवर की तलाश के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया गया है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि संदेही की गिरफ्तारी के बाद ही मामले का पूरा खुलासा हो सकेगा।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles