Raipur Crime : जमीन दलाली कर लाखों की धोखाधड़ी करने वाला जमीन दलाल गिरफ्तार

रायपुर। अभनपुर पुलिस ने जमीन दलाली की आड़ में लाखों की धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर एक शासकीय भू-दान की जमीन को बेचकर 66 लाख 84 हजार रुपये की धोखाधड़ी को अंजाम दिया था। पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ पहले भी जमीन धोखाधड़ी की कई शिकायतें दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें –श्याम नगर में युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित जगन्नाथ विश्वकर्मा ने अनुविभागीय दण्डाधिकारी (राजस्व) कार्यालय के माध्यम से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार, ग्राम बेलर में स्थित खसरा नंबर 589 की 1.510 हेक्टेयर भूमि, जो राजस्व रिकॉर्ड में लीलाराम, अमृत बाई और लोभा बाई के नाम पर दर्ज थी, एक भू-दान धारक शासकीय भूमि थी।

आरोपी पुनाराम साहू, जो खोरपा गांव का निवासी है, ने पीड़ित जगन्नाथ विश्वकर्मा से संपर्क किया। उसने यह कहकर झांसा दिया कि जमीन के राजस्व रिकॉर्ड में कुछ त्रुटियां हैं, जिन्हें वह जमीन खरीदने के बाद सुधरवा देगा। इस बहाने उसने पीड़ित को भरोसे में लेकर जमीन का सौदा कर लिया।

सौदा करने के बाद आरोपी पुनाराम साहू ने पीड़ित को अंधेरे में रखते हुए उस शासकीय भूमि को रायपुर के टाटीबंध निवासी लखन साहू को बेचने का इकरारनामा तैयार कर लिया। इसके बाद 18 अक्टूबर 2023 को उसने फर्जी दस्तावेजों का उपयोग कर जमीन की रजिस्ट्री लखन साहू के परिवार वालों के नाम दो हिस्सों में करवा दी। इस पूरे सौदे से मिली 66,84,000/- रुपये की पूरी रकम आरोपी ने हड़प ली और पीड़ित को एक भी पैसा नहीं दिया।

शिकायत और जांच प्रतिवेदन के आधार पर थाना अभनपुर में आरोपी पुनाराम साहू के खिलाफ अपराध क्रमांक 306/25 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 120बी (आपराधिक षड्यंत्र), 467 (मूल्यवान प्रतिभूति की जालसाजी) और 468 (धोखाधड़ी के प्रयोजन से जालसाजी) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।

पुलिस ने जांच के दौरान पर्याप्त सबूत पाए जाने पर आरोपी को शुक्रवार, 22 अगस्त 2025 को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

आरोपी का विवरण:

नाम: पुनाराम साहू

पिता: लखन लाल साहू

उम्र: 52 वर्ष

निवासी: ग्राम खोरपा, थाना अभनपुर, जिला रायपुर (छ.ग.)

Advertisement

Related Articles