Raipur Crime : रेत के ढेर में मिला था शव,युवक की चाकू मारकर हत्या; 2 नाबालिग गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर के तिल्दा-नेवरा थाना क्षेत्र में एक मामूली से विवाद ने खूनी रूप ले लिया, जहां दो नाबालिगों ने अपने ही परिचित युवक की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के कुछ ही घंटों के भीतर दोनों विधि के साथ संघर्षरत बालकों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला तिल्दा-नेवरा के सुभाष वार्ड नंबर 15 का है।

 

ये भी पढ़ें –रायपुर में 7 लड़कियां और 15 लड़के गिरफ्तार, देर रात फार्म हाउस में पार्टी, हुल्लड़ बाजी

 

पुलिस को गुरुवार, 18 दिसंबर को सुबह सूचना मिली कि रेत के एक ढेर में ललित यादव नामक युवक का लहूलुहान शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) की टीम मौके पर पहुंची। शव के पेट पर दाहिनी तरफ किसी धारदार हथियार से किए गए गहरे वार के निशान थे, जिससे स्पष्ट था कि युवक की हत्या की गई है।

हत्या की इस सनसनीखेज वारदात की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल आरोपियों की पतासाजी के निर्देश दिए। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और तिल्दा-नेवरा पुलिस की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की। टीम ने मृतक के परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए। जांच के दौरान पुलिस को अहम सुराग मिला कि मृतक ललित यादव को आखिरी बार मोहल्ले के ही दो नाबालिग लड़कों के साथ देखा गया था।

इस सूचना पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपियों ने बताया कि वे और मृतक ललित यादव एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते थे और एक ही मोहल्ले में रहते थे। घटना वाली रात किसी छोटी सी बात को लेकर उनका ललित से विवाद हो गया था, जो इतना बढ़ा कि तैश में आकर उन्होंने अपने पास रखे धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया और उसकी हत्या कर दी।

पुलिस ने दोनों अपचारी बालकों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी जब्त कर लिया है। उनके खिलाफ थाना तिल्दा-नेवरा में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 103(1), 3(5) (हत्या) और आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles