Raipur Crime News : सब्जी के मोलभाव को लेकर हुआ विवाद बना जानलेवा, एक व्यक्ति की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Raipur Crime News : रायपुर। रायपुर पुलिस ने हत्या के एक सनसनीखेज मामले में आरोपी रेशम ढीमर उर्फ गोलू ढीमर उर्फ भोलू ढीमर को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 22 मार्च 2025 को बंजारी मंदिर के पास स्थित सब्जी बाजार में हुई थी, जहां सब्जी के मोलभाव को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और मृतक कामाख्या नारायण सिंह की जान चली गई।
ये भी पढ़ें – भीषण गर्मी एवं लू से बचाव के संबंध में दिशा-निर्देश जारी
मिली जानकारी के अनुसार, कामाख्या नारायण सिंह (50 वर्ष) सब्जी खरीदने बंजारी मंदिर के पास स्थित सब्जी बाजार पहुंचे थे। उन्होंने सब्जी का मोलभाव करना शुरू किया, जिससे आरोपी रेशम ढीमर गुस्से में आ गया और गाली-गलौच करने लगा। जब मृतक ने गाली देने से मना किया, तो आरोपी ने उन्हें जोरदार मुक्के मारे और गले को दबाते हुए जमीन पर पटक दिया।
ये भी पढ़ें –Chhattisgarh Farmer Registration : किसान पंजीयन अनिवार्य, बिना पंजीयन नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ
इस हमले में कामाख्या नारायण सिंह को सिर में गंभीर चोट आई, जिसके बाद उन्हें तुरंत मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया। जंहा डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई कि सिर की चोट के कारण ही उनकी मृत्यु हुई थी।
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आरोपी रेशम ढीमर के खिलाफ अपराध क्रमांक 301/2025, धारा 103 (1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।