Raipur Crime News : 10 साल से फरार आरोपिया गाजियाबाद से गिरफ्तार, 2022 में पति को हुई थी उम्रकैद, आदिवासी बच्चों से करवाती थी काम

Raipur Crime News : रायपुर। सन 2014-15 में जवाहर उत्कर्ष योजना के तहत जिला कांकेर के 03 आदिवासी बच्चो का चयन गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने हेतु किया गया था, आरोपी सतीश शर्मा उर्फ क्षितिज पिता भुनेश्वर शर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी कबीर नगर फेस 4 मकान नंबर एचडी 119 बी कबीर नगर रायपुर के द्वारा बस्तर मित्र फाउंडेशन के नाम से झूठी जानकारी देकर रजिस्ट्रार फॉर्म एवं संस्थाएं इंद्रावती भवन नया रायपुर से रजिस्ट्रेशन करवा कर वेदांता इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का प्रमाणीकरण शिक्षा विभाग से करवाकर आदीम जाति एवं अनुसूचित जाति के आदिवासी क्षेत्र के छात्रों को उत्कर्ष विद्यार्थी योजना/जवाहर उत्कर्ष योजना के तहत प्राप्त कर अपने निवास कबीर नगर फेस 4 में आरोपी अपनी पत्नी बिनीता शर्मा के साथ रहते थे।

 

ये भी पढ़ें -नवा रायपुर में स्टंट और लापरवाही से वाहन चलाना पड़ा महंगा, ट्रैफिक पुलिस ने काटा 6 हजार का चालान, सोशल मीडिया पर वायरल विडियो के आधार पर हुई कार्यवाही

 

जिनके द्वारा आदिवासी बच्चों को घरेलू काम झाड़ू पोछा बर्तन गाड़ी धोना हाथ पैर दबाना पूरे समय घर का काम करवाना फोन आने पर बात नहीं करवाना फोन आने की जानकारी भी संबंधित बच्चे को नहीं दिया जाता था प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी, प्रकरण के फरार आरोपिया बिनीता शर्मा की पता तलाश हेतु नगर पुलिस अधीक्षक अमन कुमार झा आजाद चौक रायपुर के नेतृत्व में थाना कबीर नगर के सहायक उप निरीक्षक घनश्याम साहू, महिला आरक्षक शारदा ध्रुव तथा महिला आरक्षक कंचन लता खालको थाना सरस्वती नगर के साथ गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से आरोपियां को गिरफ्तार किया गया, फरार आरोपिया के गिरफ्तारी में आरक्षक राधेश्याम सिंह ACCU का महत्व पूर्ण योगदान रहा।

ये भी पढ़ें –Chhattisgarh Liquor Price 2025 : मदिरा प्रेमियों के लिए काम की खबर,छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल से सस्ती होगी शराब, 4% तक घटे दाम

गिरफ्तार आरोपिया – बिनीता शर्मा उर्फ बिनीता शर्मा पति सतीश शर्मा पूर्व क्षितिज शर्मा उम्र 38 वर्ष साकिन स्थाई पता मयूर विहार फेस 2 हाउस नंबर 190 पैकेट भी परपरगंज ईस्ट दिल्ली वर्तमान पता प्रतीक ग्रैंड सिटी फ्लैट नंबर पी साकिन स्थाई पता मयूर विहार फेस 2 हाउस नंबर 190 पॉकेट-बी परपरगंज ईस्ट दिल्ली वर्तमान पता प्रतीक ग्रैंड सिटी फ्लैट नंबर पी 4 मकान नंबर 404 4th फ्लोर सिद्धार्थ विहार थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *