Raipur Local News : सुलभ शौचालय के पीछे हो रहा था यह अवैध काम, पंजाब के 2 अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार

Raipur Local News : रायपुर। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।
ये भी पढ़ें –Raipur Breaking : पंडरी में 13 वर्षीय बालक ने 3 साल की बच्ची को बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने लिया हिरासत में
इसी क्रम में दिनांक 14.04.25 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना आमानाका क्षेत्रांतर्गत टाटीबंध स्थित काका ढ़ाबा के पास सुलभ शौचालय के पीछे 02 व्यक्ति अपने पास मादक पदार्थ हेरोईन चिट्टा रखंे है तथा बिक्री करने की फिराक में है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना आमानाका पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों की पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम धर्मेन्द्र सिंह एवं अमृतपाल सिंह निवासी अमृतसर पंजाब का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा दोनों की तलाशी लेने पर उनके पास प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोईन चिट्टा रखा होना पाया गया।
जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12.69 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोईन चिट्टा, 01 नग तौल मशीन तथा बिक्री रकम जुमला कीमती लगभग 1,28,900/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 118/25 धारा 21(बी) नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
पूछताछ में आरोपियों द्वारा हेरोईन चिट्टा को अमृतसर पंजाब से लाना बताया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
01. धर्मेन्द्र सिंह पिता पूरन सिंह उम्र 44 साल निवासी माखन विण्डी थाना जांडियाला गुरू जिला अमृतसर पंजाब।
02. अमृतपाल सिंह पिता सुरजीत सिंह उम्र 32 साल निवासी धरदेव थाना मेहता चौक जिला अमृतसर पंजाब।
कार्यवाही में निरीक्षक परेश पाण्डेय प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट, निरीक्षक सुनील दास थाना प्रभारी आमानाका, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से सउनि. मंगलेश्वर सिंह परिहार, आर. प्रशांत शुक्ला, अजय चौधरी, भूपेन्द्र मिश्रा, हरजीत सिंह, कमल धनगर तथा थाना आमानाका से उपनिरीक्षक मिनेश्वर बघेल की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।