रायपुर : महापौर ने जोन 6 में पार्षदों को दिलवाई स्वच्छता शपथ




रायपुर। रायपुर शहर की सफाई व्यवस्था को राजधानी शहर के अनुरूप सुधारने अब नगर पालिक निराम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने वार्ड पार्षदों से वार्डो का निरीक्षण करने की अपील की है. महापौर ने कहा है कि वे हर माह पार्षदों सहित सफाई को सुधारने वार्डों का निरीक्षण करने फील्ड पर उतरेंगी। महापौर ने पार्षदों को सफाई कार्य को सुधारने राजधानी शहर में लगातार सजग और जागरूक रहने का सुझाव जनहित में दिया है।
आज महापौर श्रीमती मीनल चौबे नगर निगम जोन 6 कार्यालय पहुंचीं एवं नगर निगम स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, जोन 6 अध्यक्ष श्री बद्री प्रसाद गुप्ता, पार्षद श्रीमती स्वप्निल मिश्रा, श्रीमती अंजली गोलछा जैन, श्रीमती जयश्री नायक, सर्वश्री रमेश सपहा, प्रमोद कुमार कुमार साहू, साहू, रवि सोनकर जोन 6 जोन कमिश्नर श्री हितेन्द्र यादव, कार्यपालन अभियंता श्री दिनेश सिन्हा, सहायक अभियंता श्री आशीष श्रीवास्तव, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री आदिव्य हजारी अन्य संबंधित जोन 6 अधिकारियों, रामकी कम्पनी के स्थानीय अधिकारी प्रतिनिधि की उपस्थिति में सफाई कार्य को लेकर समीक्षा कर सफाई व्यवस्था राजधानी के अनुरूप सुधारने वार्ड पार्षदों से चर्चा कर सुझाव लिए और अधिकारियों को अनेक निर्देश दिए।
महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने कहा कि सफाई कार्य उनकी प्राथमिकता है और सभी घरों से प्रतिदिन शत प्रतिशत डोर टू डोर कचरा कलेक्शन सुनिश्चित किया जाना चाहिए. महापौर ने सभी नियमित और ठेका सफाई कामगारों की ड्यूटी पर शत प्रतिशत संख्या में निर्धारित समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने निर्देशित किया है।
महापौर ने कहा कि सफाई व्यवस्था सुधार कार्य में कोई कोताही कदापि सहन नहीं की जाएगी। सफाई करने और कचरा उठाने को लेकर कोई बहानेबाजी नहीं चलेगी, प्रतिदिन शहर का कचरा उठना चाहिए। शहर राजधानी के अनुरूप साफ दिखना चाहिए, इसके लिए सभी आवश्यक सख्त कदम उठाने के निर्देश महापौर ने दिए है।
महापौर ने प्रतिदिन जोन 6 क्षेत्र अंतर्गत सभी स्थानों से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करना हर हाल में सुनिश्चित करने दुकानदारों को सफाई के प्रति जागरूक बनाकर सभी दुकानों में अनिवार्य रूप से डस्टबिन रखवाने, पार्षदों के साथ समन्वय बनाकर वाडों की सफाई व्यवस्था सुधारने, के निर्देश दिए है।
महापौर ने बाजारों में कचरा फैलाने वालों पर जुर्माना की कार्यवाही लगातार करने जोन कमिश्नर और जोन स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया है। महापौर ने मुख्य मार्गो, नालों, नालियों, बाजारो की वर्तमान सफाई व्यवस्था सभी वार्डों में प्राथमिकता के साथ सुधारने अधिकारियों को निर्देशित किया है। महापौर ने जोन 6 में वार्ड पार्षदों और अधिकारियों और रामकी कंपनी के प्रतिनिधियो को स्वच्छता शपथ दिलवाई।









