LIVE UPDATE

रायपुर हत्या : मामूली गाली-गलौज में युवक की चाकू मारकर हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर के उरला थाना क्षेत्र में गाली-गलौज की छोटी सी बात पर एक युवक की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना के चंद घंटों के भीतर ही मुख्य आरोपी और उसके दो नाबालिग साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पेट्रोल पंप के पास मिली थी लाश
मिली जानकारी के अनुसार, घटना 30 नवंबर की रात की है। उरला पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम गुमा स्थित सिंघानिया पेट्रोल पंप के पास एक व्यक्ति खून से लथपथ पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि युवक की पीठ में रीढ़ की हड्डी के पास किसी हथियार से वार किया गया था। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान फुल्लम सिंह गोंड (24 वर्ष), निवासी जिला डिंडोरी (मप्र) के रूप में हुई, जो वर्तमान में प्राईम इस्पात, गुमा में रहता था।

गाली देने के शक में किया मर्डर
रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और उरला पुलिस ने संयुक्त जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सूचना के आधार पर पुलिस ने गुमा निवासी विनोद चतुर्वेदी (18 वर्ष 6 माह) को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपने दो नाबालिग दोस्तों के साथ मिलकर हत्या करना कबूल किया। आरोपियों ने बताया कि घटना वाली रात वे कंपनी से घर जा रहे थे और मृतक सामने से आ रहा था। मृतक गाली-गलौज करते हुए चल रहा था। आरोपियों को लगा कि वह उन्हें गाली दे रहा है। इसी बात पर विवाद हुआ और उन्होंने चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 103(1), 3(5) बीएनएस और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। उनके पास से हत्या में इस्तेमाल चाकू भी जब्त कर लिया गया है।

कार्यवाही में निरीक्षक रोहित मालेकर थाना प्रभारी उरला, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक सतीश पुरिया, प्र.आर. कुलदीप द्विवेदी, म.प्र.आर. बसंती मौर्य, आर. संदीप सिंह, अविनाश देवांगन, म.आर. बबीता देवांगन तथा थाना उरला से उपनिरीक्षक रामनारायण चंद्रवंशी, तेजराम कंवर, सउनि. रामनारायण वर्मा, आर. नरेश प्रधान, दीपक सिंह एवं सत्येन्द्र प्रधान की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। संपर्क: vicky@chhattisgarhprimetime.com

Related Articles