Raipur Nagar Nigam News : पार्षद गोपेश साहू बने रायपुर नगर निगम जोन 09 के अध्यक्ष

Raipur Nagar Nigam News : रायपुर। पार्षद गोपेश साहू को रायपुर नगर निगम जोन 09 के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। यह निर्णय हाल ही में आयोजित एक बैठक में लिया गया।
ये भी पढ़ें –Chhattisgarh Nigam Mandal Appointment : वरिष्ठ भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास ने राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पद लेने से किया इनकार
गोपेश साहू ने अपनी नई जिम्मेदारी संभालते हुए क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने, नागरिकों की समस्याओं का समाधान करने और विकासात्मक कार्यों को तेज गति से पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।
इस अवसर पर क्षेत्रीय नेताओं ने साहू को बधाई दी और उनके नेतृत्व में क्षेत्र के विकास की उम्मीद जताई। पार्षद गोपेश साहू की अध्यक्षता में रायपुर जोन 09 में नए बदलाव और विकास की राह देखने को मिलेगी।