Raipur News : रायपुर में सीए छात्रों का यूथ बज़ फेस्ट संपन्न, 500 से अधिक छात्रों ने दिखाया हुनर

Raipur News : छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम। रायपुर। सेंट्रल इंडिया चार्टर्ड अकाउंटेंट स्टूडेंट्स एसोसिएशन (SICASA) द्वारा आयोजित यूथ बज़ फेस्टिवल का शानदार समापन हुआ। यह आयोजन महाराष्ट्र मंडल, रायपुर में किया गया, जिसमें सीए की पढ़ाई कर रहे 500 से अधिक छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
ये भी पढ़ें –CG News : बस्तर संभाग के विभिन्न जिलों में 8 नए डिप्टी कलेक्टरों की पदस्थापना, समान्य प्रशासन विभाग ने जारी किए आदेश
प्रतिभाओं का जलवा – नृत्य, गायन और स्टैंड-अप कॉमेडी से सजी शाम
यूथ बज़ फेस्टिवल में सीए छात्रों ने अपनी कलात्मक और सांस्कृतिक प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस दौरान नृत्य, गायन, स्किट, और स्टैंड-अप कॉमेडी जैसी विभिन्न विधाओं में प्रतियोगिताएं हुईं। छात्रों ने मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
सीए प्रोफेशनल्स की मौजूदगी ने बढ़ाई शोभा
इस शानदार कार्यक्रम में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) रायपुर शाखा के अध्यक्ष विकास गोलझा, सिकासा अध्यक्ष ऋषिकेश यादव, सचिव रवि जैन, संस्कार अग्रवाल और आयुषी गर्ग सहित रायपुर इकाई के स्टूडेंट यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे। इन प्रोफेशनल्स ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया और उनके हुनर की सराहना की।
सीए छात्रों के लिए प्रेरणादायक आयोजन
यूथ बज़ फेस्टिवल का उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन नहीं था, बल्कि इसमें सीए छात्रों के मानसिक और सांस्कृतिक विकास पर भी जोर दिया गया। इस तरह के आयोजन छात्रों को पढ़ाई के तनाव से राहत देने के साथ-साथ उनकी स्किल्स को भी निखारते हैं।
छात्रों की जबरदस्त भागीदारी
इस आयोजन में छात्रों की जबरदस्त भागीदारी और उत्साह देखने मिला। SICASA के इस बेहतरीन पहल ने रायपुर में सीए छात्रों को एक नया मंच प्रदान किया, जहां वे अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और नेटवर्किंग स्किल्स को निखार सकें।