Raipur News : एक बार फिर पाटा जा रहा है सरजूबांधा तालाब, रोकने वाला कोई भी नहीं – कन्हैया

Raipur News : रायपुर। छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने सरजूबांधा तालाब टिकरापारा में किये जा रहे प्लाटिंग को तत्काल प्रभाव से रोकने और तालाब को अपने मूल स्वरूप में लाने की मांग की है ।

 

ये भी पढ़ें –30 मार्च को रायपुर में बंद रहेंगे मांस मटन की दुकाने 

टिकरापारा स्थित प्राचीन तालाब जिसे सरजूबांधा तालाब के नाम से जाना जाता है, इस तालाब के लगभग चारों ओर भूमाफियाओं ने कब्जा करके तालाब के आकार को छोटा किया है । श्री अग्रवाल ने कहा की ताजा मामला टिकरापारा उमंग कॉलोनी के पीछे की तरफ से तालाब को पाटने का है ,तालाब में सैकड़ो ट्रॉली मलबा अब तक पाटा जा चुका है और मलबा गिराने का काम लगातार जारी है । तालाब में मलबा गिराने, तालाब को पाटने के काम से रोकने वाला कोई नहीं है । लगता है नगर निगम, राजस्व विभाग, पर्यावरण विभाग के लोगों के साथ तालाब की जमीन को हड़पने वालों का गठबंधन हो गया है ।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल में टिकरापारा के सरजूबांधा तालाब ही नहीं रायपुर शहर के सभी तालाबों का सीमांकन करने और उन तालाबों को सुप्रीम कोर्ट,NGT की गाइडलाइन के अनुसार मूल स्वरूप में लाने की मांग की है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *