Raipur News : शहर में पानी सप्लाई के लिए काठाडीह और मुर्रा का एनीकट खुलवाया गया

25
Raipur News : शहर में पानी सप्लाई के लिए काठाडीह और मुर्रा का एनीकट खुलवाया गया
Raipur News : शहर में पानी सप्लाई के लिए काठाडीह और मुर्रा का एनीकट खुलवाया गया
Raipur News : शहर में पानी सप्लाई के लिए काठाडीह और मुर्रा का एनीकट खुलवाया गया

Raipur News : रायपुर। खारुन नदी में गंगरेल बांध के नहर का पानी अचानक बन्द कर देने से शहर में पानी सप्लाई प्रभावित होते देखकर आज नगर निगम के अधिकारियों ने नदी में काठाडीह और मुर्रा गांव में बने एनीकेट को खुलवा दिया है। कल शाम या देर रात तक चटोद नहर से तररीघाट होकर फिल्टर तक पानी पहुंचने की उम्मीद है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CG News : मतदान कक्ष के भीतर बैलेट यूनिट का बटन दबाते हुए अपनी फोटो मोबाईल पर खींचकर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों पर की गई कार्रवाई

शहर में पानी सप्लाई के रायपुरा के पास के फिल्टर प्लांट के पास वाले एनीकेट से पानी लिया जाता है। यहां तक सिंचाई विभाग के नहर से पानी आता है या गंगरेल बांध से होकर आता है। वर्तमान में नहर से पानी आ रहा था। सिंचाई विभाग ने निगम को बिना सूचना दिए मरम्मत के नाम पर अचानक बन्द कर दिया गया। इससे फिल्टर प्लांट एनीकेट में पानी सूखने लगा। जिसकी सूचना कल निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा को दी गई। जिसके बाद उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की गई। श्री फरेंद्र ने बताया कि एनीकेट के ऊपर काठाडीह और मुर्रा में भी एनीकेट है। मुर्रा एनीकेट की क्षमता बड़ी है। इन दोनों एनीकेट को खुलवाकर पेयजल की व्यवस्था की जा रही है। गंगरेल बांध से पानी छोड़ा गया है जो कि धमतरी के चटोड नहर के रास्ते खारुन में लाया जा रहा है। खारुन नदी में ही तररीघाट के पास एनीकेट बना है। नहर का पानी उसी रास्ते से लाया जाएगा। तररीघाट एनीकेट को खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है। इससे शहर में पानी की कमी की समस्या दूर होने की उम्मीद है।

IMG 20240420 WA0009
सामाजिक वानिकी को बढ़ावा देने के साथ ग्राम पंचायतों को बनाएं सशक्त : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह