Raipur News : मतदान दलों को निगम की नींबू पानी पिलाने की योजना, अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी

48
raipur news
raipur news
kabaadi chacha

Raipur News : मतदान दलों को निगम की नींबू पानी पिलाने की योजना, अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Raipur News : रायपुर। रायपुर नगर निगम द्वारा मतदान दलों को भोजन का पैकेट देने के साथ लू से बचाने नींबू पानी पिलाने की योजना बनाई गई है। इसके लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी देकर रूपरेखा तैयार की जा रही है।
निगम कमिश्रर अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर निगम क्षेत्र के 750 बूथों में मतदान दलों को भोजन पैकेट देने की तैयारी पहले ही कर ली गई है।

CG News : नेशनल हाइवे में लुटपाट करने वाले लुटेरे गिरफ्तार 

अब वहां नींबू पानी बाटने की भी योजना बनाई जा रही है जिससे मतदान दलों को गर्मी से राहत मिले। साथ ही लू से भी बचाव हो सके। इसके व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी दी जा रही है। पांच या पांच से अधिक मतदान केंद्र वाली जगहों पर अलग – अलग लोगों की ड्यूटी लगाई जाएगी। वहीं पांच से कम मतदान केंद्रों वाली जगहों में आसपास के 5 मतदान केंद्रों वाले अधिकारियों को वहां का भी जिम्मा दिया जाएगा। साथ हर जगह निगम कर्मी मौजूद रहेंगे। 6 और 7 मई को मतदान दलों को भोजन का पैकेट भी निगम द्वारा दिया जाएगा। इसकी भी तैयारी कर ली गई है।

IMG 20240420 WA0009
शहर क़ाँग्रेस ने रमन सिंह,विष्णुदेव साय के प्रतिरूप को किया गुलाब भेंट।