CG : बड़ा हादसा: बेकाबू बोलेरो ने ली 3 की जान, कई घायल; नशेड़ी चालक गिरफ्तार


जशपुर। जिले के बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जुरूडांड में बीती रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, रात्रि करीब 11:30 बजे एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर भीड़ में जा घुसा। बताया जा रहा है कि वाहन चालक नशे की हालत में था।
ये भी पढ़ें –CG News : रेस्टोरेंट की बिरयानी में निकला कॉकरोच मामला, खाद्य एवं औषधि विभाग ने की कार्यवाही
घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। तत्काल जिला कलेक्टर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। घायलों को त्वरित रूप से स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी चालक सुखसागर वैष्णव को धर दबोचा है। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 281, 125(A), 105 के तहत मामला दर्ज किया गया है। दुर्घटना को अंजाम देने वाले बोलेरो वाहन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
इस हृदय विदारक घटना से जुरूडांड सहित पूरे जशपुर जिले में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों ने नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

