Raipur News : हनुमान जी की आठ छलांगों पर केंद्रित होगा पं. मेहता का व्याख्यान सवा करोड़ हनुमान चालीसा महापाठ आज

33
Raipur News : हनुमान जी की आठ छलांगों पर केंद्रित होगा पं. मेहता का व्याख्यान सवा करोड़ हनुमान चालीसा महापाठ आज

Raipur News : रायपुर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रायपुर समेत देश भर में रामनवमीं पर एक साथ एक ही समय पर सवा करोड़ श्री हनुमान चालीसा का महापाठ किया जाएगा। इसका मुख्य आयोजन केंद्र रायपुर के स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स मैदान में होगा। श्री हनुमान महापाठ समिति द्वारा यह आयोजन पिछले 15 वर्षों से किया जा रहा है। रायपुर शहर के कार्यक्रम संयोजक विजय अग्रवाल व राष्ट्रीय सचिव शिवनारायण मूंधड़ा, मोहन पवार, मुकेश शाह और योगी अग्रवाल ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष 17 अप्रैल 2024 को देश के अनेक शहरों, नगरों, कस्बों के सार्वजनिक स्थलों, सामुदायिक व सामाजिक भवनों तथा धार्मिक स्थलों में एक ही दिन रामनवमीं पर एक ही समय शाम सात बजे सामूहिक रूप से श्री हनुमान चालीसा का महापाठ होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Raipur News : रायपुर ज़िला प्रशासन को मिला एक और प्रशिक्षु IAS

मुख्य आयोजन स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स मैदान बूढ़ापारा रायपुर में होगा जहां शाम छह बजे से भजनों की प्रस्तुति कलाकारों द्वारा की जाएगी। ठीक शाम सात बजे श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ होगा। तत्पश्चात् प्रसिद्ध जीवन प्रबंधन गुरू व आध्यात्मिक वक्ता पंडित विजय शंकर मेहता का हनुमान जी की जीवन भर में की गई आठ छलांगों पर व्याख्यान होगा। इन छलांगों के उद्देश्य और महत्व पर प्रकाश डालते हुए पं. मेहता इससे हमारे जीवन में पड़ने वाले प्रभाव पर अपना व्याख्यान देंगे। फिर श्री हनुमान जी की आरती होगी। कार्यक्रम स्थल पर करीब बीस हजार श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। प्रवेश हेतु चार द्वार बनाए जाएंगे। प्रत्येक द्वार पर श्रद्धालुओं को तिलक लगाकर प्रसाद दिया जाएगा। कार्यक्रम के प्रचार प्रसार हेतु मंदिर समितियों, धार्मिक संस्थाओं से संपर्क अभियान चलाया गया।

IMG 20240420 WA0009
औषधीय गुणों से भरपूर है लेमन ग्रास, पेट दर्द, उच्च रक्तचाप, उलटी, गठिया वात, बुखार, खांसी आदि में यह बहुत लाभकारी