LIVE UPDATE

Raipur News : स्कूटी से कर रहे थे शराब की तस्करी, पुलिस ने दो आरोपियों को भेजा जेल

Raipur News : रायपुर। राजधानी रायपुर में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में आमानाका थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो स्कूटी पर घूम-घूमकर शराब खपाने की फिराक में थे।

पुलिस अधिकारियों को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आमानाका थाना क्षेत्र में दो संदिग्ध व्यक्ति एक स्कूटी पर अवैध शराब का परिवहन कर रहे हैं और उसे बेचने की फिराक में हैं। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी और उनकी टीम ने जाल बिछाया। पुलिस टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर दो युवकों को उनकी स्कूटी के साथ रोका। पूछताछ करने पर दोनों घबरा गए। कड़ाई से पूछताछ में उन्होंने अपना नाम आकाश साहू और मनीष चौबे बताया।

पुलिस टीम ने जब आरोपियों के पास मौजूद दो बैगों की तलाशी ली, तो उनमें भारी मात्रा में देशी शराब मिली। पुलिस ने उनसे शराब रखने और परिवहन करने के संबंध में वैध दस्तावेज मांगे, लेकिन वे कोई भी कागज प्रस्तुत नहीं कर सके। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 70 पौवा देशी मसाला शराब (कीमत 7,000 रुपये) और तस्करी में इस्तेमाल की जा रही डेस्टिनी स्कूटी (कीमत 45,000 रुपये) जब्त की है। कुल जुमला 52,000 रुपये का मशरूका जब्त किया गया है।

आमानाका पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) और बीएनएस (BNS) की धारा 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई की है।

गिरफ्तार आरोपी
1. आकाश साहू (23 वर्ष), पिता: रमेश साहू, निवासी: डबरापारा, महोबा बाजार, थाना आमानाका, रायपुर।
2. मनीष चौबे (23 वर्ष), पिता: पंकज चौबे, निवासी: ब्लॉक नंबर 01, मकान नंबर BSUP कॉलोनी, जरवाय, थाना कबीर नगर, रायपुर।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। संपर्क: vicky@chhattisgarhprimetime.com

Related Articles