Raipur Video : तेज बारिश में रायपुर के तरुण बाजार के पास बड़ी नाली में अचानक गिरी गाय, निगम जोन 6 की टीम ने पहुंचकर तत्काल सुरक्षित बाहर निकाला


रायपुर। आज राजधानी शहर में तेज बारिश के दौरान नगर निगम रायपुर के जोन 6 क्षेत्र के अंतर्गत संतोषी नगर तरुण बाजार के पास साईं डायगोनेस्टिक के समीप बड़ी नाली के भीतर एक गाय अचानक गिर गयी.


ये भी पढ़ें –छत्तीसगढ़ में मानसून का रौद्र रूप, 8 और 9 जुलाई को रायपुर – दुर्ग – बिलासपुर संभाग में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी
यह देखकर नागरिकों ने इसकी जानकारी तत्काल नगर निगम में दी. नगर निगम जोन 6 जोन कमिश्नर श्री हितेन्द्र यादव ने तत्काल जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री अदिव्य हजारी को स्थल पर भेजा. सम्बंधित स्थल पर तत्काल पहुंचकर नगर निगम जोन 6 की टीम ने स्थानीय निवासियों की सक्रिय सहभागिता से तेज बारिश के दौरान बड़ी नाली में अचानक गिरी गाय को नाली से सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
