सूरजमुखी तेल और पाम ऑयल में तेजी

161
28 11 12
28 11 12

नयी दिल्ली. विदेशी बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर मांग निकलने से आज दिल्ली थोक जिंस बाजार में सूरजमुखी तेल और पाम ऑयल महंगा हो गया जबकि मीठे में तेजी रही।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में दिसंबर का पाम ऑयल वायदा आठ रिंगिट फिसलकर 3758 रिंगिट प्रति टन पर आ गया। वहीं, दिसंबर का अमेरिकी सोया तेल वायदा 0.44 सेंट की तेजी के साथ 51.50 सेंट प्रति पौंड बोला गया।

पॉवरफुल फीचर्स के साथ आज होगी iQOO 12 5G की एंट्री, जानिए स्पेक्स और कीमत