CG : चलती बुलेट पर रोमांस पड़ा महंगा, वायरल वीडियो के बाद युवक पर हुई कार्रवाई


भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में चलती बुलेट की टंकी पर महिला मित्र को बैठाकर खतरनाक तरीके से बाइक चलाने का वीडियो वायरल हुआ। जिसके बाद भिलाई नगर पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें –साय मंत्रिमंडल का विस्तार, तीन नए मंत्रियों ने ली शपथ
मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला एक वायरल वीडियो के वायरल होने के बाद सामने आया, जिसमें हरे रंग की बुलेट मोटर साइकिल (क्रमांक CG-07 CQ-7820) का चालक अपनी एक महिला साथी को पेट्रोल टंकी पर अपने सामने की ओर चेहरा करके बैठाकर तेज रफ्तार से बाइक दौड़ा रहा था। यह जोड़ा आम सड़क पर अन्य वाहन चालकों के जीवन को खतरे में डालकर खतरनाक स्टंट कर रहा था, जिसे किसी ने अपने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर डाल दिया।
जैसे ही यह वीडियो भिलाई नगर पुलिस के अधिकारियों तक पहुंचा, उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की। पुलिस ने वाहन नंबर के आधार पर चालक की पहचान कर उसके विरुद्ध थाना भिलाई नगर में अपराध क्रमांक 433/25 के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 (मानव जीवन को संकट में डालने वाला कार्य) के साथ-साथ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 (खतरनाक ड्राइविंग), 129 एवं 194(D) (हेलमेट संबंधित नियम का उल्लंघन) के तहत प्रथम सूचना पत्र (FIR) दर्ज किया गया है।

