संत कालीचरण ने दिया विवादित बयान, राम मंदिर पर शंकराचार्य के विचारों पर की टिप्पणी, कहा – सज्जनों के भेष में होते हैं राक्षस

421

छत्तीसगढ़ | विवादों से कालीचरण महाराज का पुराना नाता है. राजधानी रायपुर में एक बार फिर महाराष्ट्र के संत कालीचरण ने विवादित बयान दिया है. इस बार उन्होंने राम मंदिर और अयोध्या पर अपनी राय रखने वाले शंकराचार्य पर आप मर्यादित टिप्पणी की है. जब उनसे पूछा गया कि शंकराचार्य ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह का विरोध किया हैं. तब उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि सज्जनों के भेष में रक्षस भी होते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उन्होंने कहा साधु संत अपने अहंकार को चूल्हे में डालें और जो राजा हिंदुत्व का काम कर रहा है उसका साथ दें. उन्होंने कांग्रेस को रक्षा भी कहा है एक बार से कालीचरण महाराज ने नाथूराम गोडसे का समर्थन भी किया है.

कालीचरण के बयान पर विरोध करते हुए कांग्रेस ने तत्काल उनकी गिरफ्तारी की मांग की है राजधानी के विश्व हिंदू परिषद के कार्यालय मंगलवार को कालीचरण महाराज ने पत्रकारों से संवाद करते हुए कहा कि अहंकार के सामने भगवान भी दोयम हो जाते हैं.

उन्होंने कहा राम मंदिर के अधूरा होने को लेकर कहा प्रत्येक चरण एक पूर्णता ही है. हम किसी भी रास्ते पर बड़े रहे हैं हर एक गंतव्य की तरफ बढ़ता हुआ काम पूर्णता है. उन्होंने कहा राम मंदिर का निर्माण होना भी हमारे लिए एक सपना था हमें आशा ही नहीं थी कि कभी राम मंदिर बन सकता है लेकिन उत्तर प्रदेश और देश के राजा ने मंदिर बना दिया है. उन्होंने कहा अगर राम मंदिर में पहली मंजिल बन गई है तो इसका मतलब यह है कि राम मंदिर बन गया है.

IMG 20240420 WA0009
21 DSP के ट्रांसफर राज्य सरकार ने किया आदेश जारी,