रायपुर/ राजधानी रायपुर में आगामी 5 दिनों तक मांस मटन की बिक्री बंद रहेगी.नगरी प्रशासन विभाग ने इसका आदेश जारी किया है. आगामी त्यौहारों के मुद्देनजर इस आदेश को जारी किया है.

19 सितंबर गणेश चतुर्थी, 20 सितंबर पर्युषण पर्व, 25 सितंबर डोल ग्यारस, 28 सितंबर अनन्त चतुर्दशी और 30 सितंबर पर्युषण पर्व पर संवत्सरी व उत्तम क्षमा के अवसर पर रायपुर परिक्षेत्र में पशु वधशाला गृह और मांस-मटन की बिक्री पूरी तरह से बंद रहेगी। विक्रय करते पाए जाने पर संचलाक के खिलाफ कर्रवाई की जाएगी.
