CG : बाढ़ में फंसे भारतमाला प्रोजेक्ट के 32 मजदूर, SDRF ने किया सफल रेस्क्यू


CG : दुर्ग। दुर्ग जिले के अंजोरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम थनौद में आज सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। भारी बारिश के कारण कछार नाले में आई आकस्मिक बाढ़ में फंसे 32 मजदूरों को राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) और पुलिस की टीम ने सफलतापूर्वक सुरक्षित बाहर निकाल लिया। ये सभी मजदूर भारतमाला हाईवे प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य में लगे थे और अचानक नाले का जलस्तर बढ़ने से दूसरी ओर फंस गए थे।


ये भी पढ़ें – CG Baarish Alert : छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट
पुलिस चौकी अंजोरा से मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह करीब 9:30 बजे सूचना मिली कि ग्राम थनौद के कछार नाले में 20-25 मजदूर बाढ़ के पानी में घिर गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए SDRF को सूचित किया।
सूचना पर दुर्ग नगर सेना के जिला सेनानी नागेंद्र सिंह के नेतृत्व में SDRF की टीम रेस्क्यू बोट, लाइफ जैकेट और अन्य बचाव उपकरणों के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बाढ़ में फंसे सभी 32 लोगों, जिनमें विभिन्न राज्यों से आए पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल थे, को एक-एक कर सुरक्षित किनारे पहुंचाया।
इस सफल बचाव अभियान के दौरान अंजोरा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक खगेन्द्र पठारे और उनका स्टाफ भी पूरी मुस्तैदी से डटा रहा। मौके पर नायब तहसीलदार वसुमित्र दिवान भी उपस्थित थे और पूरी कार्रवाई पर नजर बनाए हुए थे। प्रशासन ने इस त्वरित और सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए SDRF और पुलिस टीम के सराहनीय योगदान की प्रशंसा की है।
