साहिब परिसर में नॉनवेज पार्टी, पाक की ओछी हरकत से भड़क गए सिख, ऐक्शन की मांग

175
20 11 3
20 11 3
kabaadi chacha

पाकिस्तान में सिख भावनाओं से खिलवाड़ का संगीन मामला सामने आया है। यहां सिखों के पवित्र स्थल करतारपुर साहिब परिसर में नॉनवेज पार्टी आयोजित करने का आरोप लगा है।  सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े एक सूत्र ने दावा किया है कि दरबार साहिब परिसर में तीन घंटे चली पार्टी रात 8 बजे शुरू हुई थी। जिसमें शराब और मांस भी परोसा गया। गानों पर नाच भी किया गया। इस पार्टी में नरोवाल जिले के पुलिस आयुक्त मोहम्मद शाहरुख समेत सिख समुदाय के कुछ लोगों के अलावा कुल 80 लोगों ने हिस्सा लिया। पाकिस्तान में हुई इस ओछी हरकत को लेकर सिख समुदाय में रोष और गुस्सा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भाजपा नेता और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (डीएसजीएमसी) के पूर्व अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने करतारपुर गुरुद्वारा प्रशासन पर करतारपुर साहिब परिसर में डांस और नॉनवेज पार्टी करके मंदिर को अपवित्र करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि इस पार्टी को करतारपुर साहिब कॉरिडोर के प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट के सीईओ सैयद अबू बकर कुरेशी ने आयोजित किया था। यह पार्टी 18 नवंबर को गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब परिसर में आयोजित की गई। इस पार्टी के कथित वीडियोज सोशल मीडिया पर भी सामने आए हैं। जिसके बाद सिख समुदाय में गुस्सा है।

पाक सरकार से ऐक्शन की मांग
एक्स पर पार्टी के वीडियो से कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए, सिरसा ने कहा, “सभी जिम्मेदार लोगों के खिलाफ गहन और त्वरित कार्रवाई के लिए पाकिस्तान सरकार को तत्काल बुला रहा हूं। पाकिस्तान सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों की आस्था को कमतर नहीं आंकना चाहिए। पीएमयू करतारपुर कॉरिडोर के सीईओ सैयद अबू बकर कुरेशी द्वारा गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब परिसर में नॉनवेज पार्टी का आयोजन करने से गहरी निराशा हुई। दुनिया भर में सिख समुदाय उस पवित्र स्थल के इस अपमान से दुखी महसूस कर रहे हैं, जहां गुरु नानक देव जी ने अपनी अंतिम सांसें ली थीं। मैं इस संबंध में पाकिस्तान सरकार से त्वरित जवाबदेही और कार्रवाई की मांग करता हूं।”

धनबाद गैंगरेप केस ; कोर्ट में हुई मारपीट फिर वीडियो वायरल...देखें पूरी ख़बर
IMG 20240420 WA0009