इंडिगो की फ्लाइट में फ्रंट सीट पर बैठना हुआ महंगा, ₹2000 तक बढ़ा चार्ज

193
kabaadi chacha

नई दिल्ली. प्राइवेट सेक्टर की एयरलाइन इंडिगो की फ्लाइट से सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। एयरलाइन ने फ्लाइट की सबसे आगे की पंक्ति में अतिरिक्त लेगरूम चाहने वाले यात्रियों के लिए चार्ज बढ़ा दिया है। दरअसल, आगे की पंक्ति में पैर फैलाने की ज्यादा जगह होती है। ऐसे में यात्रियों को कंफर्ट फील होता है। अब इस कंफर्ट के लिए यात्रियों को 2000 रुपये तक खर्च करने होंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

किस सीट के लिए कितना चार्ज
इंडिगो एयरलाइन की वेबसाइट के मुताबिक ए321 फ्लाइट की अगली पंक्ति में खिड़की या गलियारे वाली सीटों का चयन करने वाले यात्रियों को अब 2,000 रुपये का शुल्क देना होगा। उसी पंक्ति में गलियारे की सीट के लिए 1500 रुपये चार्ज लागू किया गया है। इस बीच, दूसरी और तीसरी पंक्ति में सभी तरह की सीटों की एक समान दर 400 रुपये है। बता दें कि इस फ्लाइट में आमतौर पर 222 सीटें होती हैं। एयरलाइन की आधिकारिक वेबसाइट पर बताया गया है कि ये संशोधित चार्ज 232 सीटों वाले ए321 विमानों और 180 सीटों वाले ए320 विमानों पर समान रूप से लागू होते हैं।

इंडिगो के मुताबिक जिन यात्रियों को एक्स्ट्रा पैसे देकर पसंदीदा सीट खरीदने में दिलचस्पी नहीं है, वे एयरपोर्ट पर चेक-इन के दौरान कोई भी उपलब्ध मुफ्त सीट चुन सकते हैं या उन्हें बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के एक सीट दी जा सकती है।

फ्यूल चार्ज को किया था बंद
पिछले हफ्ते इंडिगो एयरलाइन ने यात्रियों से वसूला जाने वाला फ्यूल चार्ज वापस ले लिया था। इस कदम से कुछ लंबी दूरी के मार्गों पर फ्लाइट किराए में 1,000 रुपये तक की कमी आने का अनुमान है। एयरलाइन ने एटीएफ (एविएशन टर्बाइन फ्यूल) की कीमतों में उछाल के बाद छह अक्टूबर, 2023 से फ्यूल चार्ज वसूलना शुरू किया था। दूरी के आधार पर फ्यूल चार्ज की मात्रा 300 रुपये से लेकर 1,000 रुपये तक तय की गई थी। अपने परिचालन का विस्तार कर रही एयरलाइन ने कहा कि एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमतों में हालिया कटौती के बाद इंडिगो ने यह फैसला लिया है।

नाबालिग लड़की चला रही थी जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने किया रैकेट का भंडाफोड़
IMG 20240420 WA0009